झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने नवनियुक्त जज सुभाष चंद को दिलायी शपथ, अब जजों की संख्या हुई 20
झारखंड हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन समेत न्यायाधीशों की संख्या पहले 19 थी. जज सुभाष चंद के शपथ लेने के साथ ही हाईकोर्ट में जजों की संख्या 20 हो गयी है. आपको बता दें कि केंद्रीय विधि व न्याय मंत्रालय ने इलाहाबाद हाइकोर्ट के न्यायाधीश सुभाष चंद का तबादला झारखंड हाईकोर्ट में किया था.
Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड हाईकोर्ट के जज सुभाष चंद ने आज मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. हाइकोर्ट कैंपस में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. इनके शपथ लेने के साथ ही झारखंड हाईकोर्ट में जजों की संख्या अब 20 हो गयी है. हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के अब 5 पद रिक्त रह गये हैं.
आपको बता दें कि झारखंड हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन समेत न्यायाधीशों की संख्या पहले 19 थी. जज सुभाष चंद के शपथ लेने के साथ ही हाईकोर्ट में जजों की संख्या 20 हो गयी है. आपको बता दें कि केंद्रीय विधि व न्याय मंत्रालय ने इलाहाबाद हाइकोर्ट के न्यायाधीश सुभाष चंद का तबादला झारखंड हाईकोर्ट में किया था. आज इन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली.
पिछले दिनों झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी, अंबुज नाथ, नवनीत कुमार व संजय प्रसाद को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. इनके शपथ लेने के बाद झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 19 हो गई थी. अब नवनियुक्त न्यायाधीश सुभाष चंद के शपथ लेने के बाद जहां जजों की संख्या 20 हो गयी है, वहीं अब भी हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 5 पद रिक्त हैं.
Also Read: झारखंड में अनाथ बच्चियों का गुरुकुल हुआ बंद, लोगों ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, डीसी ने दिया ये आश्वासन
Posted By : Guru Swarup Mishra