शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने कहा- आंगनबाड़ी कर्मियों के मानदेय में और की जायेगी बढ़ोतरी
झारखंड सरकार द्वारा राज्य की 80 हजार आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने पर चंद्रपुरा प्रखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का नागरिक अभिनंदन किया. अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष सत्यवती महतो ने की.
Bokaro News: झारखंड सरकार द्वारा राज्य की 80 हजार आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने पर चंद्रपुरा प्रखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का नागरिक अभिनंदन किया. अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष सत्यवती महतो ने की.
मानदेय में होगी और बढ़ोत्तरी
मौके पर मंत्री श्री महतो ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका जहां गर्भवती महिलाएं धात्री महिलाओं की समुचित देखभाल करती हैं, वहीं 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों का मां बनकर देखभाल करते हुए उन्हें बुनियादी शिक्षा देती हैं, जिससे देश का सुनहरा भविष्य का निर्माण होता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आंगनबाड़ी कर्मचारियों के मानदेय में और भी बढ़ोतरी की जायेगी. ऐसी नियमावली भी बनायी जा रही है, जिससे उनकी नौकरी पर कोई खतरा नहीं होगा. शिक्षा मंत्री के स्वागत में सैकड़ों सेविका एवं सहायिकाएं कतारबद्ध हो कर प्रखंड मुख्यालय से सिदो-कान्हू चौक तक खड़ी थीं. प्रखंड अध्यक्ष सत्यवती देवी के नेतृत्व में मंत्री सेविकाओं के साथ पदयात्रा करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन पर लगातार पुष्प वर्षा की जा रही थी. डीसीपीओ सह सीओ संदीप मधेशिया एवं प्रखंड अध्यक्ष ने मंत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्हें उपहार भी प्रदान किया.
Also Read: Jharkhand News: रांची के इस जगह पर शुरू होगा नाइट मार्केट, जानें क्या होगी इसकी खासियत
मांदर की थाप पर थिरके शिक्षामंत्री
सेविका एवं सहायकों ने पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी. वहीं शिक्षा मंत्री भी मांदर की थाप देते हुए थिरके. कार्यक्रम में चंद्रपुरा प्रखंड प्रमुख चांदनी परवीन, बीडीओ रेणु बाला, जिप सदस्य नीतू सिंह, झामुमो के जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिला महासचिव जय नारायण महतो, चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चंद्र महतो, सचिव बालमुकुंद महतो, रांगामाटी मुखिया नारायण मरांडी, पपलो मुखिया कार्तिक महतो, शकुंतला देवी,आशा देवी, सुमित्रा, कौशल्या, रेखा, समीरा खातून, मीरा प्रतिमा, बसंती, नीलम, भुवनेश्वरी, लता देवी, विमल, जया, तनुजा,अंजू, सविता, ललीता, फबल कुमारी, लतिका,सीता परिणिता, सूरजमनी, अहिल्या,अनजनी, सोनी, चमेली, सुनीता सहित कई लोग उपस्थित थे.