Loading election data...

बोकारो में आईआरबी के ट्रेनी जवान की गोली लगने से मौत

बोकारो में आईआरबी के ट्रेनी जवान की गोली लगने से मौत हो गई. जैप चार परिसर में सुबह यह घटना घटी है. आनन-फानन में जवान को बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक जवान जैप चार मैं ट्रेनिंग कर रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 7:03 PM

Bokaro News: बोकारो में आईआरबी के ट्रेनी जवान की गोली लगने से मौत हो गई. जैप चार परिसर में सुबह यह घटना घटी है. आनन-फानन में जवान को बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. जवान के सीने में गोली लगने से मौत हुई है. मृतक जवान सुशील कुमार साहिबगंज का रहने वाला है. मामले की जांच परिसर को पूरी तरह से बंद कर किया गया.

दो साल से चल रहा है जवानों की ट्रेनिंग

जानकारी के मुताबिक मृतक जवान जैप चार मैं ट्रेनिंग कर रहा था. यहां आईआरबी के जवान पिछले दो वर्षों से यहां ट्रेनिंग कर रहे हैं. जवान सुशील सहित अन्य जवानों को दुर्गा पूजा में ड्यूटी के लिए भेजा जा रहा था. इसी दौरान मैगजीन से इसे हथियार और गोली दी गई. उसके बाद अचानक गोली चली और मृतक जवान के सीने में गोली लग गई. जिसके बाद परिसर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. आनन-फानन में जवान को बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

गोली चलने की वजह का नहीं पता

गोली चलने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस और जैप के पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश सहायक महामंत्री तपेश्वर कुमार यादव ने बताया कि हथियार चेक करने के दौरान गोली चलने की बात प्रथम दृष्टया सामने आई है. पदाधिकारियों से इस मामले में जानकारी मेंस एसोसिएशन लेने का काम करेगी तभी पूरा मामला सामने नही आ पाया है.

Next Article

Exit mobile version