Jharkhand Jobs: अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र प्राप्त बोकारो के 11 आश्रितों ने TTPS में ज्वाइन की नौकरी
अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र पाये कुल 13 आश्रितों में से 11 आश्रितों ने सोमवार को TTPS में योगदान दिया. इस मौके पर TTPS के अधिकारी समेत यूनियन पदाधिकारियों ने सभी आश्रितों को बधाई दी. पिछले दिनों सीएम हेमंत ने सांकेतिक तौर पर 4 आश्रितों को नियुक्त पत्र सौंपा था.
Jharkhand Jobs (महुआटांड़, बोकारो) : सोमवार को तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (TTPS), ललपनिया में अनुकंपा पर नियोजन के तहत नियुक्ति पत्र पाये कुल 13 आश्रितों में से 11 आश्रितों ने योगदान शुरू किया. देर शाम प्रशासकीय भवन में डीजीएम एचआर अशोक प्रसाद के कक्ष में डीडीपी राकेश कुमार सिंह, तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन के महामंत्री बबूली सोरेन व सचिव बुधन सोरेन की उपस्थिति में सभी ने योगदान दिया. अधिकारी समेत यूनियन पदाधिकारियों ने योगदान देने वाले सभी आश्रितों को बधाई व शुभकामनाएं दी.
डीजीएम श्री प्रसाद ने सभी नियुक्त आश्रित कर्मियों को परियोजना की जानकारी देते हुए सभी को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया और बेहतर काम करने को प्रेरित किया. वहीं, महामंत्री बबूली सोरेन व सचिव बुधन सोरेन ने आश्रित कर्मियों को नौकरी के दौरान हमेशा अपने कर्तव्यों व घर में परिवार के प्रति जिम्मेवारियों को लेकर सजग रहने पर बल दिया. साथ ही खुशहाल जीवन की कामना की.
मालमू हो कि 21वें अंतर्राष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन महोत्सव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंच में सांकेतिक रूप से 4 आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया था. शेष 9 को गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद सह यूनियन संरक्षक योगेंद्र प्रसाद ने श्यामली गेस्ट हाउस में नियुक्ति पत्र सौंपा था.
योगदान देने वाले आश्रित कर्मियों में पल्लवी मुर्मू, विवेकानंद हांसदा, विनय करमाली, राजेश कुमार किस्कू, आशीष हांसदा, बासुदेव मरांडी, गौतम कुबेर, मस्तगुल इबरार, उपेल मरांडी, कार्तिक मरांडी, फागु कुमार हांसदा शामिल हैं. मौके पर पीओ अरविंद कुमार, एपीओ कुणाल कुमार, विवेक खलखो, शिवनारायण मिश्रा, मलय कुमार दे, अभिषेक कुमार, सहित यूनियन के सतीशचंद्र मुर्मू, सुखराम बेसरा, अंजन कुमार हेंब्रम, आशा मुर्मू तथा झामुमो के जिला कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू आदि थे.
Posted By: Samir Ranjan.