झारखंड के बेटे की मलेशिया में गई जान, परिजनों ने सीएम हेमंत सोरेन से शव वापस लाने की लगाई गुहार

Jharkhand Labour Died In Malaysia : बोकारो के गोमिया के एक युवक की काम करने के दौरान मलेशिया में मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों ने सीएम हेमंत सोरेन से युवक के शव वापसी की गुहार लगाई है.

By Kunal Kishore | December 11, 2024 11:06 AM

Jharkhand Labour Died In Malaysia, नागेश्वर : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के चतरोचटी थाना के कर्रीखुर्द ग्राम निवासी जगदीश महतो की मौत मलेशिया में मंगलवार को टावर से गिरने हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने उनके अंतिम दर्शन के लिए सरकार से गुहार लगाई है.   

काम करने गया था मलेशिया

चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रीखुर्द निवासी शनिचरा महतो के 22 वर्षीय पुत्र जगदीश महतो मलेशिया में काम करने गया था. टावर से गिरने से उसकी मौत हो गयी. घटना बीते मंगलवार की है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव वाले भी शोक में हैं.  

घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था जगदीश

मृतक जगदीश महतो मलेशिया में एजी पावर कंपनी में काम करता था. वह घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. मृतक अपने पीछे बेटी राधिका कुमारी(7) और आशीष कुमार महतो(5) को छोड़ गया. वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट की है. उन्होंने सरकार से मलेशिया से शव लाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि घर-परिवार के सदस्यों को काफी विश्वास है कि राज्य सरकार मलेशिया से शव को मंगाने में सहयोग करेगी.

मंत्री योगोंद्र प्रसाद ने सीएम से की बात

झारखण्ड के पेयजल आपूर्ति सह मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद को घटना की सूचना मिलते ही इसकी सूचना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी. उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है. मलेशिया से युवक के शव गांव में लाया जाए. उन्होंने अफ्रीका के कैमरून में झारखंड के विभिन्न जिलों के फंसे 41 मजदूरों को वतन वापसी पर भी मुख्यमंत्री को जानकारी देकर वतन वापसी पर पहल करने की बात कही.

Also Read: कलयुगी बेटे ने मां को दिखाया रिवाल्वर, बहन की तुड़वाई शादी, थाने में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा

Next Article

Exit mobile version