14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EXCLUSIVE: मलेशिया में फंसे झारखंड के 41 मजदूर, मां ने राज्य और केंद्र सरकार से की ये अपील, देखें VIDEO

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग, बोकारो और गिरिडीह के 41 श्रमिक मलेशिया में फंस गए हैं. इन्होंने सरकार से अपील की है कि उनकी वतनवापसी में मदद करें.

Jharkhand News|ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : नौकरी करने के लिए झारखंड से मलेशिया गए 41 श्रमिक वहां फंस गए हैं. ढाई महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. इन लोगों ने एक वीडियो संदेश जारी कर भारत सरकार और झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, एक श्रमिक की मां ने सरकार से अपील की है कि उनकी वतन वापसी सुनिश्चित की जाए.

एक महीने से भारतीय दूतावास में बैठे हैं श्रमिक

मजदूरों ने एक वीडियो जारी कर कहा- हमलोग ढाई महीने से फंसे हैं. डेढ़ महीने कंपनी के अंदर बैठे रहे. अब एक महीने से भारतीय दूतावास में बैठे हैं. तीन महीने से हमें वेतन नहीं मिला. दूतावास के अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया था कि पैसे दिलवाकर स्वदेश भेजेंगे. लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

मलेशिया में फंसे श्रमिकों ने जारी किया वीडियो संदेश.

मलेशिया में फंसे ये श्रमिक हजारीबाग, बोकारो और गिरिडीह जिले के हैं. इनका वीडियो संदेश आते ही यहां उनके परिजन चिंता में डूब गए हैं. एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि उनका बेटा नौकरी करने के लिए मलेशिया गया था. वहां फंस गया है. उसका पासपोर्ट बनवाकर और टिकट भेज दो. इलाज के लिए पईसा भी नहीं है. बच्चों के स्कूल की फीस का पैसा कहां से देंगे.

हजारीबाग के टाटीझरिया से कमाने के लिए मलेशिया गए एक श्रमिक की मां कर रही बेटे को वापस लाने की अपील.

श्रमिकों के परिजनों ने कहा है कि रोजी-रोटी की तलाश में सरहद लांघकर लोग मलेशिया गए थे. पराए मुल्क में अब उन्हें खानाबदोश की जिंदगी गुजारनी पड़ रही है. वहीं, घर में उनके परिजन उनकी वतनवापसी का इंतजार कर रहे हैं.

हजारीबाग के टाटीझरिया के एक श्रमिक की पत्नी ने क्या कहा, सुनिए.

परिजनों और प्रवासी श्रमिकों के लिए काम करने वाले सिकंदर अली ने झारखंड और केंद्र सरकार से अपील की है कि अपने राज्य से काम करने के लिए विदेश गए इन सभी मजदूरों की सुरक्षित वतनवापसी सरकार सुनिश्चित करे.

Also Read

Good News: मध्य अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के सभी 27 प्रवासी मजदूर आज लौटेंगे भारत

हेमंत सोरेन सर, हमें बचा लीजिए, झारखंड से तमिलनाडु कमाने गए 5 मजदूरों की मार्मिक अपील का VIDEO Viral

Giridih News: सऊदी अरब में फंसे बगोदर के दो समेत झारखंड के 14 मजदूर लौटे अपने वतन

Dhanbad News: धनबाद की हार्डकोक फैक्ट्री में मजदूर की दर्दनाक मौत, भारी मात्रा में कोयला गिर जाने से हुआ हादसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें