बोकारो में महिला को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत, वीडियो वायरल
बोकारो जिले में महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. जिसमें महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई. महिला के मौत के बाद आसपास के इलाके में पुलिस छावनी में तब्दील हो गई.
बोकारो जिले में बुधवार को जमीन विवाद में महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. जिसमे महिला 80 प्रतिशत जल गई थी. महिला अनीशा परवीन को बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामला बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा की है. महिला की मौत देर रात इलाज के दौरान हो गई. महिला के मौत के बाद आसपास के इलाके में पुलिस छावनी में तब्दील हो गई. वहीं जलती हुई महिला का वीडियो भी वायरल हुआ है.
पुलिस छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेगी
वहीं, इस मामले में बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि महिला के फर्द बयान पर चार लोगों पर थाने मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही बोकारो एसपी ने कहा कि महिला की इलाज के दौरान मौत हुई है और एक वीडियो भी महिला का जलने का वायरल हुआ है. वहीं, बोकारो एसपी ने कहा कि यह मामला पारिवारिक विवाद और जमीनी विवाद का है. इस बिंदु पर पुलिस छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेगी.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, अमीषा परवीन बांसगोड़ा स्थित आवास में नहीं थी. उसके घर में तीन सदस्य मौजूद थे, तभी आसपास के 15 से 20 की संख्या में महिला-पुरुषों ने उसके घर पर हमला कर तोड़फोड़ की थी. इसी दौरान अमीषा वहां पहुंची, तो उन लोगों ने उस पर केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. मौके पर मौजूद अमीषा के पुत्र मुजाब अली ने मां को बचाने की कोशिश की. इस क्रम में उसका हाथ भी झुलस गया. मामले में पुलिस ने देर रात तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी.
जमीन खाली कराने का दबाव बना रहे थे कुछ लोग
अमीषा परवीन को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल में बर्न यूनिट की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया था. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि महिला 80 से 90 प्रतिशत जल चुकी है. उसे बेहतर इलाज के लिए भेजा गया था. मुजाब अली ने बताया कि घर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बार-बार कुछ लोगों द्वारा खाली कराये जाने को लेकर दवाब दिया जा रहा था. बुधवार की दोपहर अचानक 15 से 20 की संख्या में लोग घर पर धावा बोल दिये थे.
Also Read: बोकारो : मात्र 44 रुपये के कारण कर्मी का दो इंक्रीमेंट रोका, अब करना होगा 6,92,586 का भुगतान