बोकारो में राजनाथ सिंह ने झामुमो-कांग्रेस को दी चुनौती, बोले- राजनीति करनी है तो जनता की आंखों में आंखें डालकर करें

राजनाथ सिंह मंगलवार को बोकारो में था. जहां उन्होंने कांग्रेस झामुमो पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे अगर राजनीति करना चाहते हैं तो जनता की आंख में आंखें डालकर करें.

By Sameer Oraon | May 21, 2024 3:18 PM

रांची: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार दोपहर को बोकारो पहुंचे. जहां झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनका जोरदार स्वागत किया. वे यहां भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपब्धियां बताते हुए कांग्रेस और झामुमो पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दोनों पार्टियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर राजनीति करनी है तो जनता की आंखों में धूल झोंककर नहीं बल्कि आंखों में आंखें डालकर करें.

भ्रष्टाचार पर झामुमो को घेरा

राजनाथ सिंह ने आगे भ्रष्टचार पर बोलते हुए कि आज झामुमो के लोगों की करतूत से देश की छवि खराब हुई है. आज यहां के भ्रष्टाचार के चर्चे हर जगह पर है. अटल जी के नेतृत्व में हमारी सरकार केंद्र में 6 साल चली. लेकिन हमारे किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का दाग तक नहीं लगा. मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार 10 साल तक चली हमारे किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का एक दाग तक नहीं है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने संविधान बदलने के आरोपों का दिया जवाब

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि ये हम पर संविधान बदलने का आरोप लगाते हैं. ये हमें कहते हैं कि अगर हमारी 400 से अधिक सीटें आयी तो हम संविधान बदल देंगे. लेकिन इनलोगों ने खुद ही कई बार संविधान बदला है. इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देगी.

मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला

राजनाथ सिंह ने गरीबी पर बात करते हुए कहा कि जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह ने गरीबी मिटाने की बात कही. लेकिन किसी ने गरीबी नहीं मिटायी. मोदी जी की सरकार बनी तो हमने 10 साल में ही 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. पीएम मोदी ने गरीबों के लिए 5 किलो मुफ्त राशन देने का काम किया. आज लोग आयुष्मान कार्ड की वजह से मुफ्त में इलाज कराते हैं. आज मैं इस मंच से यह ऐलान करता हूं कि 15 जून के बाद सभी बुजुर्गों के लिए 5 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा.

धारा 370 हटने के बाद कश्मीर का हुआ तेजी से विकास

राजनाथ सिंह ने कहा कि आज अगर आप कश्मीर जाकर देखेंगे तो पता चलेगा कि धारा 370 हटने के बाद वहां का विकास कितनी तेजी हुआ. आज पूरा विश्व यह कह रहा कि भारत शक्तिशाली देश बन गया है. दुनिया भर के लोग ये मान रहे हैं कि भाजपा सबसे विश्वसनीय पार्टी है. 1984 में हमने कहा था कि आयोध्या में रामलला का मंदिर बनेगा. आज वह पूरी हो गया.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. इससे पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया गया. डॉग स्क्वॉड ने चप्पे की जांच की. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने खुद जाकर जायजा लिया था.

कार्यक्रम शुरु होने से पहले ही कार्यकर्ताओं लग गया जमावड़ा

बता दें कि कार्यक्रम के शुरुआत से पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं का सभास्थल पर जमावड़ा लगना शुरु हो गया था. कई लोग तो उन्हें देखने के लिए बेताब दिखे. यही कारण है कि बोकारो एयरपोर्ट पर लोग उनका इंतजार करते दिखे.

70 अधिकारी समेत 300 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बोकारो दौरे को लेकर बोकारो पुलिस एक्शन मोड में दिखी. सुबह दस बजे से ही पुलिस के 70 अधिकारी सहित 300 पुलिसकर्मी तैनात थे. इसके अलावा कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे. कंट्रोल रूम से भी चुनावी सभा पर सुरक्षा को लेकर नजर रखी जा रही थी.

Also Read: झारखंड में घुसपैठियों ने आदिवासी संस्कृति व बहनों-बेटियों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है, प्रभात खबर से बोले पीएम मोदी

Next Article

Exit mobile version