झारखंड : बेरमो को जिला बनाने के लिए आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उत्तरी छोटानागपुर की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा से मुलाकात की. नेतृत्व समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक व उप संयोजक कुलदीप कुमार ने किया.
बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उत्तरी छोटानागपुर की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा से मुलाकात की. नेतृत्व समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक व उप संयोजक कुलदीप कुमार ने किया. प्रतिनिधिमंडल ने जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्र व सचिव वकील प्रसाद महतो समेत समिति के अन्य पदाधिकारियों के हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन आयुक्त को सौंपकर बेरमो को जिला बनाने की मांग की. इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि बेरमो (मुख्यालय तेनुघाट) राज्य का सबसे समृद्ध खनिज संपदाओं से परिपूर्ण और अविभाजित बिहार में 1972 में बनने वाला सबसे पुराना अनुमंडल है. प्रारंभ से ही बेरमो (तेनुघाट) को जिला बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन कतिपय कारणों से आज तक इसे जिला का दर्जा नहीं मिल पाया है. बेरमो के जिला बनने से इस क्षेत्र की जनता को काफी लाभ व सुविधा मिलेगी. प्रतिनिधिमंडल में समिति के नारायण प्रजापति, अजय प्रजापति, मिथुन सह चंद्रवंशी, महेंद्र राम आदि भी शामिल थे.
Also Read: बोकारो थर्मल : आंदोलन असरदार, डीवीसी और सीसीएल प्रबंधन वार्ता को तैयार