सेल और एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया के बीच हुआ करार, अब राउरकेला एयरपोर्ट से भी कॉमर्शियल फ्लाइट की सुविधा

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच करार हुआ है. यह करार ओडिशा के राउरकेला से वाणिज्यिक उड़ान के लिए किया गया है. यह करार नई दिल्ली में एक ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट के रूप में किया है. आगामी हॉकी विश्व कप के लिहाज से भी हवाई सेवा की यह शुरुआत महत्वपूर्ण है.

By Rahul Kumar | October 29, 2022 9:34 AM
an image

Steel Authority of India Limited News: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच करार हुआ है. यह करार ओडिशा के राउरकेला से वाणिज्यिक उड़ान के लिए किया गया है. यह करार नई दिल्ली में एक ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट (ओ एंड एम) के रूप में किया है.

निजी एयरपोर्ट के इस्तेमाल को लेकर कर चुका है करार

सेल ने 2018 में उड़ान योजना के तहत वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन के लिए अपने निजी हवाई अड्डे के उपयोग के लिए एक समझौता किया था. अब सेल ने राउरकेला से वाणिज्यिक उड़ान शुरू करने के लिए राउरकेला स्टील प्लांट के जरिये एएआई के साथ ओ एंड एम अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस हवाई अड्डे के अप-ग्रेडेशन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है.

Also Read: Jharkhand: मौत की दूसरी बड़ी वजह ब्रेन स्ट्रोक, रिम्स के न्यूरो सर्जन डॉ विकास कुमार दे रहे पूरी जानकारी

मिलेगी तमाम तरह की सुविधाएं

ओडिशा सरकार अन्य स्थानीय क्लिएरेन्सेज मिलने के अलावा सुरक्षा, फायर और एम्बुलेंस सेवाएं देगी. सेल – राउरकेला स्टील प्लांट की ओर से एएआई हवाई अड्डे का संचालन और प्रबंधन करेगा. यह हवाई अड्डा औद्योगिक शहर राउरकेला और आसपास के सभी हवाई यात्रियों को हवाई कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा. आगामी हॉकी विश्व कप के लिहाज से भी हवाई सेवा की यह शुरुआत महत्वपूर्ण है. जहां जनवरी 2023 के दौरान विश्वकप के कुल 44 हॉकी मैचों में से 20 मैच आयोजित किए जा रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News: कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल को भी रिम्स में किया गया भर्ती, डॉक्टर ने दी ये सलाह

वैश्विक आयोजन को देखते हुए किया करार

हॉकी विश्व कप जैसे वैश्विक आयोजन को ध्यान में भी रखते हुए यह करार किया गया है. उम्मीद है कि इस आयोजन के दौरान राउरकेला में लोगों का भारी संख्या में आवागमन होगा. इस लिहाज से आवागमन की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह हवाई संपर्क एक प्रमुख आवश्यकता बनकर उभरेगी.

डेवलपमेंट में सेल निभा रहा अहम भूमिका

सेल देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों में से एक है. यह सार्वजनिक क्षेत्र की एक महारत्न कंपनी है, जो अपने संयंत्रों और इकाइयों के आस-पास के क्षेत्रों के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है. कंपनी के जनहित की दिशा में किए जा रहे हैं. इस प्रयास से इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की संभावना है.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Exit mobile version