14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: ‘अंतिम यात्रा’ को सम्मान दे रही बोकारो के रोटरी क्लब की ‘मुक्तिवाहिनी’

बोकारो में मुक्तिधाम वाहिनी से जीवन की अंतिम यात्रा को सम्मान मिल रहा है. रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से सत्र 2019-20 से मुक्तिधाम वाहिनी की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इससे बोकारोवासी अपने परिजन व हित-मित्रों की अंतिम यात्रा को सम्मान दे पा रहे है.

सुनील तिवारी, बोकारो

Bokaro News: बोकारो में ”मुक्तिधाम वाहिनी” से जीवन की अंतिम यात्रा को सम्मान मिल रहा है. रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से सत्र 2019-20 से मुक्तिधाम वाहिनी की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इससे बोकारोवासी अपने परिजन व हित-मित्रों की अंतिम यात्रा को सम्मान दे पा रहे है. अब तक ”मुक्तिधाम वाहिनी” की मदद से तीन साल में 350 से अधिक अंतिम यात्रा को मिला सम्मान है. बोकारो वासियों के लिए गरगा नदी घाट व दामोदर नदी घाट के लिए मुक्तिधाम वाहिनी की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.

गरगा नदी व दामोदर नदी घाट के लिए उपलब्ध

”मुक्तिधाम वाहिनी” से लोगों को काफी सहूलियत हो रही है. इसकी सुविधा के लिए रंजन कुमार गुप्ता-7903418572, अनूप अग्रवाल-9835167120, साजन कपूर-9934120646 व अमित जोहर-7004215015 से संपर्क किया जा सकता है. वाहिनी की सुविधा गरगा नदी व दामोदर नदी घाट के लिए उपलब्ध है. ड्राइवर, डीजल व मेनटेनेंस के लिए मात्र 1500 रुपया चार्ज लिया जाता है. गरीब-बेसहारा को यह सेवा निःशुल्क उपलब्ध मिलती है. अब तक दो दर्जन से अधिक गरीब-बेसहारा को इसकी निःशुल्क सेवा दी गयी है.

सिटी सेंटर में चौबीस घंटा खड़ा रहता है वाहन

मृत व्यक्ति के परिवार से मामूली लागत खर्च सहयोग राशि के रूप में प्राप्त कर रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से इसका संचालन किया जा रहा है, ताकि इसका लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल सके. विशेष प्रकार की संरचना वाले इस ”मुक्तिधाम वाहिनी” में मृतक के शव के साथ उनके परिजनों को भी मुक्तिधाम तक पहुंचाने की व्यवस्था है. इसके संचालन का जिम्मा क्लब के वर्तमान कोषाध्यक्ष रंजन कुमार गुप्ता पिछले दो साल से बखूबी निभा रहे है. वाहन सिटी सेंटर में चौबीस घंटा खड़ा रहता है.

सौभाग्यशाली व गौरवान्वित महसूस कर रहा क्लब

क्लब के कोषाध्यक्ष रंजन कुमार गुप्ता ने बताया : परिजन के अंतिम संस्कार के लिए ‘मुक्ति धाम’ तक की अंतिम यात्रा को रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने ”मुक्तिधाम वाहिनी” उपलब्ध कराकर बहुत सहज व सुविधाजनक बना दिया है. लगभग 11 लाख कीमत वाली इस ”मुक्तिधाम वाहिनी” को बोकारो वासियों के लिये उपलब्ध कराने में भागीदार बन कर क्लब के सदस्य अपने को सौभाग्यशाली व गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इसके चारों तरफ पारदर्शी शीशे लगे हैं. इसकी सेवा हर समय लोगों के लिये उपलब्ध है.

अनूप अग्रवाल को ऐसे आया वाहिनी का विचार

क्लब के पूर्व अध्यक्ष (2017- 18) अनूप अग्रवाल ने बताया : वर्ष 2018 में मेरे कार्यकाल के दौरान को – ऑपरेटिव कॉलोनी के एक मित्र के परिजन की मृत्यु हो गई. उनको गरगा नदी घाट पर ले जाने के लिए धनबाद से मुक्तिधाम वाहिनी मंगानी पड़ी थी. इसकी सुविधा गिरिडीह जैसे छोटे स्थान पर भी थी, लेकिन बोकारो में नहीं. उसी समय निर्णय लिया कि बोकारो में भी इसकी सुविधा उपलब्ध कराऊंगा. इसके लिये क्लब के सदस्यों से बात की. सदस्यों ने इसे गंभीरता से लिया. उनकी सक्रियता से सपना साकार हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें