Jharkhand News : झारखंड के बोकारो में 3 बच्चे दामोदर नदी में डूबे, जांच में जुटी पुलिस
बोकारो जिले के भतुआ के पास दामोदर नदी श्मसान घाट पर तीन बच्चे पानी की तेज धार में डूब गये. 9 बच्चे दामोदर नदी आए थे. मौके पर हरला थाना पुलिस पहुंची. एक बच्चे से पूछताछ कर रही है. ये बच्चे 11वीं के छात्र हैं.
Jharkhand News, बोकारो न्यूज (मुकेश झा) : झारखंड के बोकारो जिले में तीन बच्चे दामोदर नदी में डूब गये हैं. यहां 9 बच्चे आए थे. इस घटना की सूचना मिलते ही हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गय़ी है और पूछताछ कर रही है. ये बच्चे 11वीं के छात्र हैं.
झारखंड के बोकारो जिले के भतुआ के पास दामोदर नदी श्मसान घाट पर तीन बच्चे पानी की तेज धार में डूब गये. 9 बच्चे दामोदर नदी आए थे. मौके पर हरला थाना पुलिस पहुंची. एक बच्चे से पूछताछ कर रही है. ये बच्चे 11वीं के छात्र हैं.
घटना की सूचना मिलते ही चास के अंचलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बच्चों की खोज के लिए गोताखोर को सूचना देने की बात कही. आपको बता दें कि सभी बच्चे एमजीएम स्कूल के 11वीं के छात्र हैं. ये सेक्टर 3, 9 व बाघराबेड़ा के रहने वाले हैं.
Also Read: झारखंड में Matric व Inter की सप्लीमेंट्री परीक्षा में मिलेगा डिवीजन, ये बाध्यता हुई खत्म
एमजीएम स्कूल में पढ़ने वाले ग्यारहवीं के तीन छात्र दामोदर नदी की तेज धार में बह गये हैं. सभी बच्चे घर से ट्यूशन पढ़ने और क्रिकेट खेलने की बात कह कर घर से सुबह 5 बजे निकले थे. नदी में बहे तीनों बच्चे सेक्टर 3 सेक्टर 9 और सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बाघराय बेड़ा के रहने वाले हैं.
इन बच्चों के साथ आए नितिन कुमार ने बताया कि 9 बच्चे इस दामोदर नदी में नहाने के लिए आए थे. 5 बच्चे नदी के ऊपर खड़े थे. 4 बच्चे दामोदर नदी में नहाने उतरे. इसी दौरान शुभम नाम का छात्र गड्ढे में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए गोलू उसके पास गया. वह भी पानी की तेज धार में बहने लगा. इसको देख हर्ष भी उसे बचाने के लिए पानी में उतरा. उसे भी पानी की तेज बहाव ने अपने आगोश में ले लिया.
इसी दौरान हर्ष को बचाने के लिए विपिन आगे बढ़ा. उसे नदी किनारे उसने पकड़ कर ले भी आया, लेकिन पानी की तेज धार ने हर्ष को भी अपने आगोश में ले लिया. विपिन ने बताया कि बाकी दोस्त सभी को छोड़कर भागने के लिए कह रहे थे लेकिन विपिन में इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसकी सूचना चास के अंचलाधिकारी को दी गई.
पुलिस विपिन को पूछताछ के लिए थाने ले गई है, जबकि चास अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि बच्चों की खोज करने के लिए गोताखोर बुलाने की तैयारी की जा रही है ताकि जल्द से जल्द बच्चों को निकाला जा सके. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मौके पर स्थानीय लोगों और परिजनों की भीड़ लगी हुई है.
Posted By : Guru Swarup Mishra