Loading election data...

Jharkhand News : झारखंड में 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला में आरोपी आरके आनंद ने रांची कोर्ट में किया सरेंडर

34वें राष्ट्रीय खेल में 28 करोड़ 38 लाख रुपये के घोटाले के आरोप में एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें एनजीओसी के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, एसएम हाशमी, पीसी मिश्रा समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2021 1:26 PM
an image

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड में 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले के आरोपी आरके आनंद ने आज सोमवार को रांची की अदालत में सरेंडर कर दिया. पिछले दिनों इन्होंने अपने ऊपर दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग की थी, लेकिन झारखंड हाईकोर्ट से इन्हें बड़ा झटका लगा था. अदालत ने उनके ऊपर दर्ज एफआईआर को निरस्त करने से इनकार कर दिया था.

आपको बता दें कि 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले की जांच एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) कर रही है. एसीबी ने उन्हें मामले में आरोपी बनाया है. उसी मामले में इन्होंने राहत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन उस याचिका पर सुनवाई के दौरान उन पर दर्ज एफआईआर को निरस्त करने से अदालत ने इनकार कर दिया था. आखिरकार इन्होंने आज रांची कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

Also Read: 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के आरोपी आरके आनंद को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका, FIR निरस्त करने से इनकार

34वें राष्ट्रीय खेल में 28 करोड़ 38 लाख रुपये के घोटाले के आरोप में एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें एनजीओसी के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, एसएम हाशमी, पीसी मिश्रा समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया था.

Also Read: झारखंड में इन 8 गांवों के लोग करेंगे पंचायत चुनाव का बहिष्कार, क्यों हैं आर-पार के मूड में

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version