Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आज 13 एवं कल 14 फरवरी को आयोजित होनेवाली 8वीं राष्ट्रीय व चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता के लिए निबंधन करानेवाले 160 एथलीटों में 46 महिलाएं शामिल हैं. 160 एथलीटों में झारखंड के मात्र 4 एथलीटों ने निबंधन कराया है. एक भी महिला एथलिट झारखंड की ओर से भाग नहीं ले रही है. शुक्रवार को आयोजन समिति के मधुकांत पाठक, सीडी सिंह, उदय सिंह मुन्ना ने प्रेस वार्ता कर आयोजन से जुड़ी पहलुओं पर जानकारी दी.
प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाने के लिए स्लोवाकिया के मार्टिन स्क्राबा, स्वीटजरलैंड के फ्रेडरिक बियांची पास्तोरी व रोमानिया के एलेक्जेंडू्र निकोल स्टीफन रांची पहुंच गए हैं, लेकिन एक भी विदेशी एथलीट ने अब तक अपना निबंधन नहीं कराया है. विदेशी एथलीटों के नहीं आने का सबसे प्रमुख कारण कोरोना को लेकर सख्त गाइडलाइन्स हैं.
विश्वस्तरीय वॉक निर्णायकों के रांची में होने का लाभ उठाते हुए झारखंड एथलेटिक्स संघ ने अपने तकनीकी निर्णायकों के लिए 14 जनवरी को एक वर्कशॉप का आयोजन किया है. इस वर्कशॉप में स्लोवाकिया के मार्टिन स्क्राबा, स्वीटजरलैंड के फ्रेडरिक बियांची पास्तोरी व रोमानिया के एलेक्जेंडू्र निकोल स्टीफन झारखंड के तकनीकी निर्णायकों को वॉक की बारीकियों से अवगत कराएंगे. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी एथलीटों व तकनीकी निर्णायकों के लिए कोरोना की जांच अनिवार्य है.
आयोजन समिति के मधुकांत पाठक ने बताया कि 12 महिलाएं अंडर 20 के 10 किलोमीटर वॉक में भाग लेंगी, जबकि 8 अंडर 18 के 10 किलोमीटर वॉक का हिस्सा बनेंगी. 24 महिलायें 20 किलोमीटर और 2 महिलाएं 35 किलोमीटर वॉक में भाग लेंगी. प्रतियोगिता के लिए अब तक निबंधन करानेवाले 160 एथलीटों में 46 महिलाएं शामिल हैं. 160 एथलीटों में झारखंड के मात्र 4 एथलीटों ने निबंधन कराया है. एक भी महिला एथलिट झारखंड की ओर से भाग नहीं ले रही है. झारखंड के 56 तकनीकी निर्णायकों का कोरोना टेस्ट शुक्रवार को किया गया. प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एसबीआइ टाइटल स्पांसर की भूमिका निभा रहे हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra