सेल के अधिकारियों के लिए बड़ा तोहफा, 15% एमजीबी के साथ साथ मिलेगा इतने प्रतिशत का पर्क्स
बोकारो सेल के अधिकारियों को बड़ा तोहफा मिला है, दरअसल सेल के अधिकारियों को मिलेगा 15% एमजीबी के साथ साथ 35% पर्क्स मिलने पर मुहर लग गयी है. इसे लेकर अब वेतन समझौता का ड्राफ्ट इस्पात मंत्रालय भेजा जायेगा. बता दें कि ये व्यवस्था 10 साल के लिए लागू होगा.
Jharkhand News, Bokaro news बोकारो : सेल के कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों के वेतन समझौता पर सेल बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी है. शुक्रवार को दिल्ली में हुई निदेशक मंडल की बैठक में इस पर सहमति प्रदान की गयी. अब वेतन समझौता का ड्राफ्ट इस्पात मंत्रालय भेजा जायेगा.
दिवाली से पहले इस्पात मंत्रालय से भी स्वीकृति मिल जाने की उम्मीद है. सेल अधिकारियों को 15 प्रतिशत एमजीबी व 35 प्रतिशत पर्क्स मिलेगा.
वेतन समझौता पर सेल बोर्ड ने लगायी मुहर
वेरिएबल पर्क्स नये मूल वेतन का 26.5 प्रतिशत कर्मियों का वेतन समझौता एक जनवरी 2017 से जो सेल में कार्यरत हैं, उन पर लागू होगा. यह समझौता 10 साल के लिए लागू होगा. फिटमेंट बेनिफिट 31 दिसंबर 2016 के मूल वेतन प्लस 40.1 फीसद महंगाई भत्ता का 13 फीसदी को जोड़कर नया मूल वेतन बनेगा. वेरिएबल पर्क्स नये मूल वेतन का 26.5 प्रतिशत मिलेगा.
वेरिएबल पर्क में 6 फीसदी स्पेशल पर्क एवं अन्य स्पेशल भत्ता समाहित होगा. एरियर एक अप्रैल 2020 से अब तक की एक किस्त मिलेगी.
Posted By : Sameer Oraon