Jharkhand News : बोकारो (दीपक सवाल) : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड की सोनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक रामजस चौधरी को धनबाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने आज रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. पंचायत सेवक प्रधानमंत्री आवास योजना मामले में दो हजार रुपये घूस ले रहा था.
धनबाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने आज बोकारो जिले में सौहेल अख्तर की पत्नी बीबी मरियम खातून से दो हजार रुपये रिश्वत लेते पंचायत सेवक रामजस चौधरी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. पंचायत सेवक प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित फाइल आगे बढ़ाने को लेकर रिश्वत की मांग कर रहा था. पंचायत सेवक दांतू पंचायत के प्रभार में भी है.
पीड़ित सौहेल अख्तर की पत्नी बीबी मरियम खातून ने इस संबंध में धनबाद एसीबी से शिकायत की. एसीबी ने इसका सत्यापन किया. इसमें ये मामला सही पाया गया. इसके बाद एसीबी ने जाल बिछा कर पंचायत सेवक को उसके बहादुरपुर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसीबी की टीम उसे धनबाद ला रही है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभुक बीबी मरियम खातून पर पंचायत सेवक रामजस चौधरी लगातार घूस देने का दबाव बना रही थी. आखिरकार तंग आकर बीबी मरियम खातून ने एंटी करप्शन ब्यूरो, धनबाद में इस मामले की शिकायत की. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसीबी ने पहले इस मामले का सत्यापन कराया. जांच में ये मामला सही पाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने इसे रंगेहाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इसके बाद पंचायत सेवक को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
Posted By : Guru Swarup Mishra