30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: बोकारो के देवघर नाला में चेक डैम का हुआ निर्माण, लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासन से कर दी ये मांग

बोकारो के देवघर नाला में चेक डैम नहीं होने से आसपास के रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसके बाद प्रभात खबर ने मामले को संज्ञान लिया था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो, नागेश्वर (ललपनिया): बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत लुगु पहाड़ स्थित टुटी झरना गांव के समीप देवघर नाला में वन विभाग ने चेक डैम का निर्माण करा दिया है. जिसकी लागत 8.50 लाख रुपये बतायी जा रही है. इससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि चेक डैम की ऊंचाई काफी कम है. वन विभाग अगर इसकी ऊंचाई दो से तीन फीट और कर देता तो आसपास के दर्जनों आदिवासी परिवारों को इससे बड़ी राहत मिलती. इससे खेतों की सिंचाई आसानी से हो पाती.

प्रभात खबर ने लिया था संज्ञान

ज्ञात हो उक्त नाला में गर्मी हो या बरसात पहाड़ से पानी बहता ही रहता है. लेकिन चेक डैम नहीं होने से आसपास के रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. साल 2022-23 में प्रभात खबर ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए समाचार प्रकाशित की. जिसपर वन भवन रांची के तत्कालीन अपर मुख्य वन सरंक्षक संजीव कुमार के दिशा निर्देश पर बोकारो जिले के डीएफओ रजनीश कुमार ने चेक डैम का निर्माण कराया और ग्रामीणों को उपयोग के लिए सौंप दिया गया.

क्या कहते हैं ग्रामीण

इधर, बोकारो के टुटी झरना गांव के ग्रामीणों से बात की गयी तो उनका कहना है कि देवघर नाल चेक डैम में पानी की अधिक मात्रा में होने से पाइप द्वारा पानी गांव में लाया जा सकता है. इससे कृषि कार्य के अलावा अन्य कार्यों में साहूलियत होगी. बता दें कि लुगु पहाड़ से बहने वाली पानी का ग्रामीण औषधि के रुप मे भी उपयोग करते हैं.

क्या कहते हैं डीएफओ रजनीश कुमार

ग्रामीणों द्वारा चेक डैम की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर डीएफओ रजनीश कुमार ने कहा कि चेक डैम की ऊंचाई बढाने के लिए प्रयास किया जाएगा. वन विभाग से जुड़े अधिकारी भेजकर पहले इसकी जांच पड़ताल करायी जाएगी.

गोमिया के बीडीओ का क्या कहना है

गोमिया के बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि चेक डैम में जमा पानी को पहाड़ से पाइप द्वारा गांव में पानी पहुंचाने को लेकर पंचायत के मुखिया को ग्रामसभा से पारित कर प्रस्ताव मांगा गया है.

Also Read: Jharkhand News: धनबाद में मिला जिंदा बम, पुलिस ने शुरू की छानबीन, इलाके में फैली दहशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel