ललपनिया स्थित घर में लगी आग, सात मवेशियों की जलकर दर्दनाक मौत

क्षेत्र अंतर्गत खीराबेड़ा गांव(ललपनिया) में एक अगलगी की घटना से गोहाल में रखे सात मवेशियों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बीती रात करीब दस बजे की बतायी गयी. मवेशियों के मालिक किसान और घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था. इस बाबत बताया गया कि रविवार की देर रात साढ़े नौ बजे से दस बजे के बीच एस्बेस्टस सीट छत की गोहाल में उक्त अगलगी की घटना हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2020 11:27 AM

महुआटांड़ : क्षेत्र अंतर्गत खीराबेड़ा गांव(ललपनिया) में एक अगलगी की घटना से गोहाल में रखे सात मवेशियों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बीती रात करीब दस बजे की बतायी गयी. मवेशियों के मालिक किसान और घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था. इस बाबत बताया गया कि रविवार की देर रात साढ़े नौ बजे से दस बजे के बीच एस्बेस्टस सीट छत की गोहाल में उक्त अगलगी की घटना हुई.

जब आग की लपटें बाहर निकलने लगी, तो कुछ लोग देखते ही दौड़ पड़े और लकड़ी का पुराना दरवाजा उखाड़ कर मवेशियों को बमुश्किल निकालने लगे. इस दौरान पानी से आग बुझाने का प्रयास भी किया जा रहा था. घटना में सभी सात मवेशी जिनमें दो बड़े बैल और पांच खस्सी व बकरे शामिल थे, झुलसकर मारे गये. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था. घटना के वक्त किसान तिलेश्वर महतो अपने ससुराल झुमरा पहाड़ स्थित वियाहीमहुआ में था. सूचना पर प्रातः घर पहुंचा. इधर, मुखिया बबूली सोरेन व झामुमो नेता तुलसीदास महतो भी पहुंचे.

किसान परिवार का ढांढस बंधाने का प्रयास किया. पीड़ित किसान परिवार लगातार विलाप कर रहा था. बताया गया कि करीब एक लाख का नुकसान हुआ है. मुखिया बबूली सोरेन ने घटना की सूचना पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद व सीओ ओमप्रकाश मंडल को दी. पूर्व विधायक ने भी सीओ से बात कर मुआवजा देने को कहा है. वहीं, ललपनिया थाना के एएसआइ कल्याण उरांव भी पहुंचे और जांच-पड़ताल की.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version