झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में बोकारो के 5 खिलाड़ियों का चयन, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

Jharkhand News, Bokaro News, कसमार न्यूज : झारखंड टेनिस क्रिकेट टीम (Jharkhand Tennis Cricket Team) में कसमार प्रखंड के 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. बीते 14 फरवरी को रांची में सभी खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था. जिसमें सभी का चयन हुआ है. चयनित खिलाड़ियों में कसमार निवासी शैलेंद्र कुमार मिश्रा का पुत्र प्रीतम कुमार मिश्रा, तेलमुंगा निवासी मुरलीधर नायक का पुत्र गौतम साव, मंजूरा पगारटांड़ निवासी मनोज महतो का पुत्र चंदन कुमार महतो, देवेन्द्र नाथ महतो का पुत्र प्रीतम कुमार एवं झारमुंगा निवासी विजय किशोर महतो का पुत्र संजीत कुमार महतो शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2021 5:58 PM

Jharkhand News, Bokaro News, कसमार न्यूज (दीपक सवाल) : झारखंड टेनिस क्रिकेट टीम (Jharkhand Tennis Cricket Team) में कसमार प्रखंड के 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसकी खबर मिलते ही कसमार प्रखंड के खेलप्रेमियों समेत अन्य लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. सभी खिलाड़ी अपनी 16 सदस्यीय झारखंड टीम के साथ 5वीं सीनियर राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने ओड़िशा गये हैं. भुनेश्वर में 9 से 14 मार्च तक चलनेवाले राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ये सभी खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

बीते 14 फरवरी को रांची में सभी खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था. जिसमें सभी का चयन हुआ है. चयनित खिलाड़ियों में कसमार निवासी शैलेंद्र कुमार मिश्रा का पुत्र प्रीतम कुमार मिश्रा, तेलमुंगा निवासी मुरलीधर नायक का पुत्र गौतम साव, मंजूरा पगारटांड़ निवासी मनोज महतो का पुत्र चंदन कुमार महतो, देवेन्द्र नाथ महतो का पुत्र प्रीतम कुमार एवं झारमुंगा निवासी विजय किशोर महतो का पुत्र संजीत कुमार महतो शामिल है.

इधर, कसमार प्रखंड से 5 खिलाड़ियों के चयन पर क्षेत्र के कई प्रतिनिधि समेत खेलप्रेमियों ने सभी को बधाई दी है. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है.

Also Read: Jharkhand Crime News : वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, जानें रांची और लोहरदगा कनेक्शन

इसके अलावा पूर्व जिप सदस्य विमल कुमार जायसवाल, भाजपा नेता गुणानंद महतो, रामसेवक जायसवाल, मनोहर मुंडा, सूरज जायसवाल, मिथिलेश महतो, हारू रजवार समेत, जितेश भट्टाचार्य, मुस्ताक अंसारी समेत अन्य कई खेलप्रेमियों ने इन खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version