Loading election data...

पारंपरिक कलाओं से जुड़ कर फैशन डिजाइनिंग को नया आयाम देना चाहती है बोकारो की शैली

Jharkhand News, Bokaro News : बोकारो में आयोजित कला- शिविर ‘रंग अविरल’ में सृजित अपने जलरंग चित्र से नवोदित कलाकार और फैशन डिजाइनर शैली चर्चा में हैं. वरिष्ठ कलाकारों एवं कलारसिकों ने शैली की चित्रकृति की काफी प्रशंसा की है. बोकारो की बेटी शैली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT, Hyderabad) में ‘बैचलर ऑफ डिजाइन’ की अंतिम वर्ष की छात्रा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 3:21 PM

Jharkhand News, Bokaro News, बोकारो (सुनील तिवारी) : बोकारो में आयोजित कला- शिविर ‘रंग अविरल’ में सृजित अपने जलरंग चित्र से नवोदित कलाकार और फैशन डिजाइनर शैली चर्चा में हैं. वरिष्ठ कलाकारों एवं कलारसिकों ने शैली की चित्रकृति की काफी प्रशंसा की है. बोकारो की बेटी शैली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT, Hyderabad) में ‘बैचलर ऑफ डिजाइन’ की अंतिम वर्ष की छात्रा है.

शैली केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल के एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पिछले साल 6 महीने ‘कोपनहेगन स्कूल ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस’ (डेनमार्क) से अध्ययन करके लौटी है. यही नहीं, इंटर्नशिप के दौरान लैंडमार्क समूह (बेंगलुरु) की कंपनी ‘ईजी बॉय’ के लिए शैली ने 2 से 8 साल के बच्चों के लिए जो परिधान डिजाइन किये, उनकी रेंज अगले महीने (फरवरी) से कंपनी बाजार में उतारने वाली है. यह बोकारो के लिए गर्व का विषय है.

डीपीएस बोकारो सेक्टर- 4 से साइंस स्ट्रीम से प्लस टू

शैली ने डीपीएस बोकारो सेक्टर- 4 से साइंस स्ट्रीम से प्लस टू किया है. आर्ट उसका छठा विषय था. ‘फिर डिजाइन, आर्ट- क्रॉफ्ट में रुचि कैसे हुई ?’ पूछने पर वह बताती है कि पापा कलाकार और कला-शिक्षक हैं. इस कारण घर का माहौल की वजह से बचपन से ही डिजाइन, आर्ट- क्रॉफ्ट में रुचि जगी. निफ्ट एवं प्रतिष्ठित कला-संस्थानों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र- छात्राएं पापा के पास कला की बारीकियां सीखने आते थे. कॉपी में तरह-तरह के डिजाइन- ड्राइंग बनाती थी.

Also Read: Jharkhand Primitive Tribes News : झारखंड के बोकारो में आदिम जनजाति बिरहोर परिवार की चार बेटियों की पढ़ाई की राह आसान, अब गरीबी नहीं बनेगी बाधा
फैशन डिजाइनिंग से जोड़कर कुछ नया, कुछ इनोवेटिव का सपना

शैली ने कहा कि साइंस से पढ़ाई इस कारण की क्योंकि रुचि वास्तुकला में भी है. वास्तुकला ही नहीं, शैली की रुचि अनेक रचनात्मक माध्यमों में है. उन्होंने बताया कि इच्छा है कि समकालीन कला, पारंपरिक कलाओं और लोक कलाओं से जुड़कर, इनको फैशन डिजाइनिंग से जोड़कर कुछ नया और कुछ इनोवेटिव कर सकूं. ललित कलाओं/दृश्य-कलाओं में भी शैली की गहरी रुचि है. पिकासो, गगनेंद्रनाथ टैगोर, मकबूल फिदा हुसैन और सैयद हैदर रजा शैली के पसंदीदा कलाकार हैं.

फैशन डिजाइनरों में सव्यसाची और ‘पेरो’ ब्रांड के अनीथ अरोड़ा फेवरेट

फैशन डिजाइनरों में सव्यसाची और ‘पेरो’ ब्रांड के अनीथ अरोड़ा शैली के फेवरेट हैं. उन्होंने बताया कि दोनों पारंपरिक भारतीय शिल्प और कला से प्रेरणा लेते हैं. लेकिन, दोनों के काम करने का अंदाज और प्रोडक्ट लाइन अलग-अलग हैं. शैली ने बताया कि सव्यसाची के लग्जरी इंडियन ब्राइडल वियर का कोई जवाब नहीं. वहीं, अनीथ अरोड़ा के परिधानों में इंडियन आर्ट-क्रॉफ्ट की गहरी छाप, सिंपलिसिटी और सस्टेनिबिलिटी बहुत आकर्षित करती है.

उल्लेखनीय भूमिका निभा सकते हैं शैली सरीखे कल्पनाशील युवा : अभिषेक

प्रसिद्ध लेखक और ‘धनबाद आर्ट फेयर’ के निदेशक अभिषेक कश्यप ने कहा कि विश्वविख्यात भारतीय कलाकार हुसैन साहब से लेकर जोगेन चौधरी तक ने, टाउन प्लानिंग, फैशन/डिजाइन सरीखे विविध क्षेत्रों से जोड़ कर दृश्य-कलाओं को बड़े स्तर पर विकसित/विस्तृत करने की न केवल वकालत की है, बल्कि इसके लिए प्रयासरत भी रहे हैं. निश्चय ही बोकारो की बेटी शैली सरीखे कल्पनाशील युवा इस दिशा में उल्लेखनीय भूमिका निभा सकते हैं.

Also Read: SAIL Day 2021 : बीएसएल में सेल दिवस पर गौरव दिवस का आयोजन, एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो का आगाज

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version