Jharkhand News : प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण पर बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, इतने प्रतिशत आरक्षण के लिए जल्द बनेगा कानून

Jharkhand News, Bokaro News, बोकारो न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू करने को लेकर कानून बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. रविवार को बोकारो हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि वर्तमान सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2021 12:35 PM

Jharkhand News, Bokaro News, बोकारो न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू करने को लेकर कानून बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. रविवार को बोकारो हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि वर्तमान सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिये हैं.

झारखंड की सीएम ने कहा कि रैयतों को पहली बार जमीन वापस करायी गयी है. जेपीएससी के लिए नियम बनाया गया. सरकार लोगों की भावनाओं के अनुरूप फैसला ले रही है. एक प्रश्न के जवाब में श्री सोरेन ने कहा कि बंगाल के कई क्षेत्र वृहद झारखंड का हिस्सा रहे हैं. आज भी उन क्षेत्रों में झामुमो की टीम है. बंगाल चुनाव में झामुमो कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगा यह पार्टी तय करेगी.

Also Read: Jharkhand News : राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता Quizinius-2021 में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा, मिली ये ट्रॉफी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री से बात की गयी है. केंद्र की ओर से झारखंड को अपेक्षाकृत कम मदद मिल रही है. पेट्रोल पर वैट कम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार से पूछा जाना चाहिए कि टैक्स कब कम होगा. हर राज्य की अपनी परिस्थिति होती है, उसी परिस्थिति के अनुरूप मुख्यमंत्री फैसला लेते हैं. नीति आयोग की बैठक में कैप्टन अमरेंद्र सिंह व ममता बनर्जी का शामिल नहीं होना, उनकी परिस्थिति के अनुसार ही है.

Also Read: Jharkhand News : बोकारो के जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान में लौटेगी रौनक, नये लुक में दिखेगा पार्क, पढ़िए क्या है तैयारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version