6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्मी स्टाइल में रांची के फुटओवर ब्रिज पर चढ़ कर युवक ने दी कूदने की धमकी, चला घंटों ड्रामा

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : आम दिनों की भांति गुरुवार को भी रांची रेलवे स्टेशन पर लोगों की आवाजाही थी. इसी बीच पास के निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज पर एक युवक चढ़कर कूद कर आत्महत्या की धमकी देने लगा. युवक के कूदने की धमकी देने से फुटओवर ब्रिज के नीचे लोगों की भीड़ जुट गयी.

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : रांची रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज पर चढ़ कर एक युवक घंटों कूदने का ड्रामा किया. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक इस फुटओवर ब्रिज पर चढ़ा रहा. फुटओवर ब्रिज से जब-जब कूदने की बात युवक द्वारा की गयी, तब-तब लोगों परेशान हो गये. जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस फुटओवर ब्रिज पर पहुंच कर उसे नीचे उतारा. युवक अपना नाम लक्ष्मण सिंह और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहनेवाला बताया.

आम दिनों की भांति गुरुवार को भी रांची रेलवे स्टेशन पर लोगों की आवाजाही थी. इसी बीच पास के निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज पर एक युवक चढ़कर कूद कर आत्महत्या की धमकी देने लगा. युवक के कूदने की धमकी देने से फुटओवर ब्रिज के नीचे लोगों की भीड़ जुट गयी.

पहले तो लोगों ने नीचे उतरने के लिए काफी समझाया, पर हर बार युवक फुटओवर ब्रिज से कूदने की धमकी दिया. जब युवक ब्रिज से नीचे नहीं उतरा, तो कुछ लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी. पुलिस ने कई बाद ब्रिज से नीचे उतरने की अपील की, पर इस अपील को भी वो अनसुना करता रहा.

Also Read: Jharkhand News : दुबई में फंसे गुमला के 2 युवक के परिजन हैं परेशान, पूर्व शिक्षा मंत्री ने CM हेमंत से जल्द वापसी की अपील की

इस दौरान फिल्मी स्टाइल में ब्रिज से कूदने की बात दोहराता रहा. ब्रिज के ऊपर कभी चल कर, तो कभी बैठ कर वहां से कूदने का पोज देता रहा. इस बीच पुलिस ने क्रेन भी मंगा लिये, लेकिन जैसे ही क्रेन फुटओवर ब्रिज के पास पहुंचता, वैसे ही कूदने की बात दोहराता. करीब घंटों चले मान- मनौव्वल के बाद रेलवे पुलिस ने युवक लक्ष्मण सिंह को ब्रिज से नीचे उतारा और अपने साथ ले गया.

युवक लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके भाई रिम्स में इलाजरत है. वहीं, उसके परिजन बोकारो के रहनेवाले हैं. काफी दिनों से परेशान रहने के कारण फुटओवर ब्रिज पर चढ़ गया. इधर, करीब डेढ़ घंटे चले इस ड्रामा के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें