Jharkhand News : सीएम हेमंत सोरेन ने किया नंद घर का ऑनलाइन उद्घाटन, बोकारो में ग्रामीण इलाके के बच्चों एवं महिलाओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ईएसएल वेदांता समूह द्वारा बोकारो जिले में बड़ी संख्या में नंद घर संचालित करना सराहनीय कदम है. नंद घरों के शुभारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्रों को नया चेहरा देने का कार्य शुरू हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों एवं महिलाओं के विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है. ये बातें मुख्यमंत्री ने आज झारखंड विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष से ईएसएल वेदांता बोकारो द्वारा नंद घर के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.
Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ईएसएल वेदांता समूह द्वारा बोकारो जिले में बड़ी संख्या में नंद घर संचालित करना सराहनीय कदम है. नंद घरों के शुभारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्रों को नया चेहरा देने का कार्य शुरू हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों एवं महिलाओं के विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है. ये बातें मुख्यमंत्री ने आज झारखंड विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष से ईएसएल वेदांता बोकारो द्वारा नंद घर के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वेदांता समूह बोकारो जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष कार्य योजना बनाए. आम जनता के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए कार्य करे. राज्य सरकार आपके साथ खड़ी है. एक दूसरे के सहयोग से जनहित के लिए कार्य होंगे, तभी सामाजिक- आर्थिक विकास संभव होगा.
नंद घर में वंचित बच्चों और महिलाओं के लिये सामुदायिक संसाधन केंद्र है. नंद घर परियोजना के तहत प्री-प्राइमरी शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण से संबंधित मुद्दों पर ध्यान दिया जाता है. साथ ही इसमें गांवों में महिलाओं के लिये आर्थिक सशक्तीकरण पर भी जोर दिया जाता है. इस परियोजना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की भागीदारी के साथ तैयार किया गया है. इस परियोजना के 4,000 ऐसे केंद्र देशभर में स्थापित करने की योजना है.
ऑनलाइन उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार तथा कार्यक्रम स्थल बोकारो से ऑनलाइन बोकारो के उपायुक्त राजेश कुमार सिंह, सीईओ वेदांता समूह सुनील दुग्गल, ईएसएल, वेदांता सीईओ पंकज मल्हान, प्रमुख सामुदायिक संबंध ईएसएल वेदांता आशीष रंजन एवं रितु उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra