Loading election data...

नक्सल प्रभावित बोकारो के झुमरा पहाड़ क्षेत्र में दिखेगा विकास, एक करोड़ से अधिक राशि खर्च करने की योजना तैयार

Jharkhand News, Bokaro News : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड क्षेत्र के झुमरा पहाड़ में जल्द विकास दिखेगा. झुमरा पहाड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, लेकिन राज्य सरकार की कोशिश है कि इस क्षेत्र का विकास कर नक्सल को यहां से हर हाल में खत्म करना है. इसी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development Officer- BDO) कपिल कुमार विभिन्न विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ झुमरा पहाड़ क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत भी हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2021 3:11 PM

Jharkhand News, Bokaro News, ललपनिया (नागेश्वर) : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड क्षेत्र के झुमरा पहाड़ में जल्द विकास दिखेगा. झुमरा पहाड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, लेकिन राज्य सरकार की कोशिश है कि इस क्षेत्र का विकास कर नक्सल को यहां से हर हाल में खत्म करना है. इसी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development Officer- BDO) कपिल कुमार विभिन्न विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ झुमरा पहाड़ क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत भी हुए.

बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि झुमरा एक्शन प्लान के तहत विभिन्न विभागों से करोड़ों रुपये खर्च कर ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाने एवं विभिन्न योजनाओं से रोजगार मुहैया कराये जाने की योजना सरजमीं पर उतारा जा रहा है, ताकि सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अधिक से अधिक रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सके. उन्होंने झुमरा पहाड क्षेत्र में कड़कनाथ मुर्गा, सूकर पालन, मुर्गी पालन, बतख पालन, बकरी पालन के अलावा कृषि विकास के लिए नरेगा से कूप, डोभा, शेड का भी आवंटन किये तथा बलथरवा एवं झुमरा में कूप तथा बतख पालन शेड का शिलान्यास किये .

श्री कुमार झुमरा के अलावा सुअरकटवा, बलथरवा और सिमरा बेडा गांव भी गये. इन गांवों में पहली बार बीडीओ के पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल- मांदर के साथ जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सिमरा बेडा व बलथरवा में गांव में डाडी से पानी पीने के लिए तुरंत डाडी की मरम्मति पर आदेश निर्गत करते हुए कार्य शुरू करने का आदेश दिये. उन्होंने कहा कि झुमरा तक विकास काफी हुआ है. उन्होंने बलथरवा, सिमराबेडा व अमन गांव में विकास की गति बढ़ाने की बात कही.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड के बोकारो में 70 साल के बुजुर्ग की जमीन विवाद में हत्या, कई घायल, पुलिस अधिकारी पर परिजनों का गंभीर आरोप

वहीं, एम इंडिया विकास समिति के सन्नी कुमार ने ग्रामीणों से मिलकर कड़कनाथ मुर्गा पालन कर अच्छी आमदनी करने के लिए प्रेरित करने की जानकारी दी. साथ ही विभाग द्वारा सहयोग करने की बातें भी कही. इस मौके पर जेई रोहित कुमार, रोजगार सेवक विनय गुरु, पंचायत सचिव प्रफुल्ल महतो, कोर्डिनेटर संतोष कुमार, मुखिया रेणुका देवी, आनंद सागर, प्रेमचंद महतो, लालजी मांझी, खिरोधर महतो, भुनेशवर रविदास, कार्तिक महतो, ईश्वर महतो, उमेश महतो, बालेश्वर प्रसाद, रणजीत प्रजापति, तिलेश्वर महतो, नवीन कुमार महतो, मनोज रजवार, मनोज पहाडिया, मोती महतो आदि उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version