Jharkhand News : राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता Quizinius-2021 में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा, मिली ये ट्रॉफी

Jharkhand News, Bokaro News, बोकारो न्यूज : राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की टीम ने क्विजिनियस-2021 (जूनियर ग्रुप) में सेकेंड रनर्सअप ट्रॉफी प्राप्त की है. डीपीएस बोकारो का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों में कुणाल आनंद, अमोघ आनंद झा व निहारिका मानिया शामिल थे. विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2021 5:35 PM
an image

Jharkhand News, Bokaro News, बोकारो न्यूज : राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की टीम ने क्विजिनियस-2021 (जूनियर ग्रुप) में सेकेंड रनर्सअप ट्रॉफी प्राप्त की है. डीपीएस बोकारो का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों में कुणाल आनंद, अमोघ आनंद झा व निहारिका मानिया शामिल थे. विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

डीपीएस रूबी पार्क-कोलकाता की ओर से जनवरी 2021 में ऑनलाइन आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता में कोलकाता, नयी दिल्ली व भुवनेश्वर की 14 टीमें शामिल हुईं थीं. इस क्विज प्रतियोगिता में मुंबई से जाने-माने क्विज मास्टर आर्यमान बनर्जी ने क्विज मास्टर की भूमिका निभाई. क्विज प्रतियोगिता के परिणाम शुक्रवार को घोषित किये गये.

Also Read: BSL News : बोकारो दौरे पर आयीं SAIL अध्यक्ष सोमा मंडल ने कस्टमर ऑर्डर कंप्लायंस पोर्टल का किया उद्घाटन, सुरभि केंद्र में पढ़ रहे बिरहोर बच्चों से की मुलाकात

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एएस गंगवार ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह स्कूल के लिए राष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का एक और खुशी का क्षण है. भविष्य में और बेहतर परिणाम की आशा है.

Also Read: Jharkhand News : बोकारो के जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान में लौटेगी रौनक, नये लुक में दिखेगा पार्क, पढ़िए क्या है तैयारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version