18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : डीपीएस की जिज्ञासा यूएन बैंकॉक मीट में होगी शामिल, इस गंभीर विषय पर रखेंगी अपनी बात

दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की 11वीं की छात्रा जिज्ञासा झा का चयन नौ व दस फरवरी 2021 को बैंकॉक में होनेवाले ‘रीजनल डायलॉग ऑन यूथ इंपावरमेंट इन क्लाइमेट एक्शंस’ (विश्व जलवायु क्रिया में युवा सशक्तीकरण पर क्षेत्रीय संवाद) के लिए हुआ है. जिज्ञासा इस वैश्विक संवाद में दुनिया भर के 150 प्रतिनिधियों में शामिल होंगी. इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिज्ञासा का चयन विश्व के 1000 से अधिक आवेदकों में से हुआ है. यह जानकारी प्राचार्य एएस गंगवार ने दी.

Bokaro news in hindi, UN Bangkok Meet बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की 11वीं की छात्रा जिज्ञासा झा का चयन नौ व दस फरवरी 2021 को बैंकॉक में होनेवाले ‘रीजनल डायलॉग ऑन यूथ इंपावरमेंट इन क्लाइमेट एक्शंस’ (विश्व जलवायु क्रिया में युवा सशक्तीकरण पर क्षेत्रीय संवाद) के लिए हुआ है. जिज्ञासा इस वैश्विक संवाद में दुनिया भर के 150 प्रतिनिधियों में शामिल होंगी. इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिज्ञासा का चयन विश्व के 1000 से अधिक आवेदकों में से हुआ है. यह जानकारी प्राचार्य एएस गंगवार ने दी.

युवा सशक्तीकरण पर फोकस :

सम्मेलन का आयोजन संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी), बैंकॉक रीजनल हब, संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) पूर्वी एशिया व पेसिफिक रीजनल कार्यालय, जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी), क्षेत्रीय सहयोग केंद्र-बैंकॉक, ब्रिटिश काउंसिल, योओंगो, मूवर्स प्रोग्राम व 2030 यूथ फोर्स करते हैं. वैश्विक स्तर पर आयोजित हो रहे इस क्षेत्रीय वार्ता का उद्देश्य एशिया-प्रशांत जलवायु सप्ताह व यूनाइटेड किंगडम और सीओपी 26 में जलवायु क्रियाओं के लिए युवा सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है.

‘रीजनल डायलॉग ऑन यूथ इंपावरमेंट इन क्लाइमेट एक्शंस’ में 150 प्रतिभागियों के बीच होगी जिज्ञासा

जलवायु परिवर्तन विषय पर युवा भागीदारी पर बल

आइआइटी मद्रास के ‘शास्त्र जूनियर्स’ में हो चुकी है सम्मानित

हार्वर्ड कॉलेज कांफ्रेंस में हो चुकी है आमंत्रित

शानदार ट्रैक रिकॉर्ड :

इस बाबत शुक्रवार को डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एएस गंगवार ने जिज्ञासा को उसकी इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि अधिकाधिक विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए. इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी जिज्ञासा ने आइआइटी मद्रास द्वारा आयोजित ‘शास्त्र जूनियर्स’ में रजत पदक हासिल किया था. ‘शास्त्र जूनियर्स’ क्विज का आयोजन करती है, जिसमें कई कार्यशालाएं व शतरंज प्रतियोगिताएं होती हैं.

जिज्ञासा को 15 से 18 जनवरी 2021 तक आयोजित हार्वर्ड कॉलेज सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया गया था. जिज्ञासा झा सेक्टर-01 निवासी बीएसएल के नगर सेवा विभाग में डीजीएम अविनाश कुमार झा व मधु झा (गृहिणी) की पुत्री है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें