23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : बोकारो में सूखे-बेजान पेड़ों से कला के जरिए ऐसे लौट रही है रौनक

Jharkhand News, Bokaro News, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : बोकारो की महिला समिति ने सूखे-बेजान पेड़ों को रंगों व कूची की मदद से जीवंत बनाने का बीड़ा उठाया है. इसकी एक झलक महिला समिति की ओर से संचालित 'सुरभि केंद्र' के सेक्टर-04 (आंबेडकर चौक निकट) के निकट नये परिसर में देखी जा सकती है. अधकटे सूखे पेड़ों को देखना दु:खद लगता है, लेकिन, इस दु:खद नजारे को सुखद अनुभूति में बदलने के प्रयास में महिला समिति बोकारो एंड टीम जुटी हुई हैं. यह बदलाव कला के माध्यम से आ रहा है.

Jharkhand News, Bokaro News, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : बोकारो की महिला समिति ने सूखे-बेजान पेड़ों को रंगों व कूची की मदद से जीवंत बनाने का बीड़ा उठाया है. इसकी एक झलक महिला समिति की ओर से संचालित ‘सुरभि केंद्र’ के सेक्टर-04 (आंबेडकर चौक निकट) के निकट नये परिसर में देखी जा सकती है. अधकटे सूखे पेड़ों को देखना दु:खद लगता है, लेकिन, इस दु:खद नजारे को सुखद अनुभूति में बदलने के प्रयास में महिला समिति बोकारो एंड टीम जुटी हुई हैं. यह बदलाव कला के माध्यम से आ रहा है.

रंगों और कूची की मदद से सूखे पेड़ों को सुंदर कलाकृति में बदलने के प्रयास में जुटी महिला समिति बोकारो का मुख्य काम जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. समिति के प्रयास से लाचार व वेबस महिलायें आर्थिक रूप से सबल हो रही हैं. समिति की सदस्य व केंद्र से जुड़ी महिलाओं ने यहां सूखे पेड़ व लकड़ी की एक से बढ़ कर एक आकर्षक कलाकृति बनायी है, जो केंद्र आने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर बरबस आकर्षित कर रही है.

Also Read: सेल चेयरमैन सोमा मंडल बाेकारो में , बोली- स्टील मार्केट के वर्तमान अनुकूल अवसरों का उठायें लाभ

बेजान पेड़ों को सुंदर कलाकृति बनाने के इस काम में महिला समिति की पदाधाकारी व समिति की ओर से संचालित केंद्रों में कार्यरत महिलाएं जुटी हैं. पेड़ों पर ध्यान न देने या किसी प्रकार के संक्रमण की वजह से ये सूख जाते हैं. सूखे पेड़ों के निचले तने को छोड़ बाकी हिस्सा काट दिया जाता है. ये सूखे ठूंठ दिखने में खराब लगते हैं. ऐसे पेड़ों पर कलाकृति बना कर समिति की महिलायें इनकी तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है, जो एक अनुकरणीय पहल हैं.

Also Read: Jharkhand Crime News : बोकारो में 11वीं के छात्र का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
Undefined
Jharkhand news : बोकारो में सूखे-बेजान पेड़ों से कला के जरिए ऐसे लौट रही है रौनक 3

प्रकृति से प्यार करने वाली इन महिलाओं के लिए एक-एक पेड़ कीमती है, भले हीं पेड़ सूखा ही क्यूं न हो. सूखे पेड़ों पर की गयी कलाकारी सिर्फ ‘सुरभि केंद्र’ की खूबसूरती नहीं बढ़ाती, बल्कि एक सूखे पेड़ की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करती है, और वही इस पहल का असली मकसद भी है. महिलाएं परिवार के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी समझती हैं. पेड़ सूख जाना कोई नई बात नहीं है. लेकिन, उन्हें काटने के बजाय कला से निखार रही हैं.

Undefined
Jharkhand news : बोकारो में सूखे-बेजान पेड़ों से कला के जरिए ऐसे लौट रही है रौनक 4

हिरण, नंदी, भगवान श्रीगणेश, कंगारू, मशरूम, बारहसिंगा, महिलायें… सहित दस तरह से अधिक तरह की कलाकृति सूखे-बेजान पेड़ को तराश कर बनायी गयी है. कलाकृति के पीछे बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (एमएम) वीके पांडे की पत्नी वंदना पांडे की सकारात्मक सोच है, जो महिला समिति की अधिकारी है. ‘सुरभि केंद्र’ में सूखे-बेजान पेड़ों में रंग-कूची से जान डालकर तरह-तरह की बनी कलाकृति बोकारोवासियों के लिये प्रेरणादायक है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें