झारखंड में खेत पर निकले किसान को जंगली हाथियों ने मार डाला, मुआवजा का आश्वासन, दहशत में ग्रामीण

पिंडारा गांव के आस-पास के क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से दो जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं और उत्पात मचा रहे हैं. इन हाथियों के द्वारा दर्जनों किसानों के खेतों में लगी फसलें बर्बाद की जा रही हैं. किसान तिजू प्रजापति अपने खेत में गया था. इसी दौरान हाथियों ने उसे मार डाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2021 6:25 PM

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबूल पचायत के पिंडारा गांव के निकट‌ गुंदू बेडा खिजुरियाटांड के समीप जगंली हाथियों के झुंड ने कुचलकर एक व्यक्ति को मार डाला. मृतक का नाम तिजू प्रजापति (60 वर्ष) है. वह खेत पर गया था, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा, तो लोगों ने उसकी खोजबीन की. इसके बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी. आखिरकार अगले दिन उसका शव मिला. पूर्व विधायक व वन विभाग के पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और मुआवजा का आश्वासन दिया.

जानकारी के अनुसार पिंडारा गांव के आस-पास के क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से दो जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं और उत्पात मचा रहे हैं. इन हाथियों के द्वारा दर्जनों किसानों के खेतों में लगी फसलें बर्बाद की जा रही हैं. किसान तिजू प्रजापति अपने खेत में गया था, लेकिन रात को जब वापस नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन की जाने लगी. आज गुरुवार को किसी ग्रामीण ने उसके परिजनों को शव मिलने की जानकारी दी.

Also Read: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, सर्वश्रेष्ठ विधायक व कर्मी होंगे सम्मानित

हाथी ने मृतक को कुचल डाला था. यहां हाथी के पैर के निशान थे. मृतक तुलबूल गांव के नीम टोला का रहने वाला था. वन कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी. तीन दिन पूर्व पिंडारा गांव में एक संताली महिला सरस्वती देवी हाथियों के देखकर भागने के क्रम में गिरकर घायल हो गयी थी. गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने दाह संस्कार के लिए वन विभाग के पदाधिकारियों से पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने का आग्रह किया. उन्होंने मृतक के आश्रित को चार लाख मुआवजा दिलाने की भी बात कही. इधर, गोमिया‌ के अंचलाधिकारी संदीप अनुराग‌ टोपनो ने कहा कि हाथी के द्वारा मारे जाने पर मृतक के आश्रित को मुआवजा दिया जाता है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast :आतिशबाजी के बीच आज दिवाली की रात बढ़ेगी कंपकंपी, अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version