Jharkhand News : फायर सेफ्टी के मानकों का पालन नहीं कर रहे सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल, बोकारो में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, डीसी ने दिये कार्रवाई के आदेश
Jharkhand News, Bokaro News, बोकारो (रंजीत कुमार ) : झारखंड के बोकारो जिले के चास के (अनुमंडल अस्पताल चास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंड्राजोरा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी) चार सरकारी अस्पताल सहित 25 निजी अस्पताल व नर्सिंग होम अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं. अग्निशमन विभाग से एनओसी तक नहीं लिया है. यह खुलासा आठ फरवरी को अग्निशमन पदाधिकारी की औचक जांच के दौरान हुआ. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उपायुक्त राजेश सिंह को जांच से अवगत करा दिया गया है. श्री सिंह ने जांच को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ एके पाठक को सभी अस्पतालों पर जांच कर कार्रवाई करने को कहा है.
Jharkhand News, Bokaro News, बोकारो (रंजीत कुमार ) : झारखंड के बोकारो जिले के चास के (अनुमंडल अस्पताल चास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंड्राजोरा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी) चार सरकारी अस्पताल सहित 25 निजी अस्पताल व नर्सिंग होम अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं. अग्निशमन विभाग से एनओसी तक नहीं लिया है. यह खुलासा आठ फरवरी को अग्निशमन पदाधिकारी की औचक जांच के दौरान हुआ. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उपायुक्त राजेश सिंह को जांच से अवगत करा दिया गया है. श्री सिंह ने जांच को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ एके पाठक को सभी अस्पतालों पर जांच कर कार्रवाई करने को कहा है.
अग्निशमन विभाग द्वारा डीसी को भेजी गयी रिपोर्ट में अनुमंडल अस्पताल चास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंड्राजोरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी, संजीवनी-पिंड्राजोरा, विंध्यावासिनी-पिंड्राजोरा, होलीफेथ-पिंड्राजोरा, अलसिफा-चंदनकियारी, किरण-चंदनकियारी रोड, नवसंजीवनी-कालापत्थर, वी डायलिसिस सेंटर-चास, आशाशशि-तलगडिया, रंभा-चास, नीलम-चास, केएम मेमोरियल-चास, मुस्कान-चास, मां-चास, एसएस-चास, ममता-चास, गुणाराम-चास, दीशा आइकेयर-चास, डीएमएस-चास, प्रूडेंट-चास, लाइफलाइन-चास, गीता-चास, सिटीकेयर-चास, सनविका-चास, एमटीएम-चास, बोकारो लायंस नेत्रालय-चास द्वारा अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं लिया गया है.
अग्निशमन पदाधिकारी बोकारो ने आठ फरवरी को चास प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी 30 अस्पतालों में जांच अभियान चलाया था. जांच के बाद प्रभारी अग्निशमन ने रिपोर्ट डीसी श्री सिंह को भेजी. रिपोर्ट से पता चला कि एक नर्सिंग होम को छोड़कर बिना एनओसी लिये सभी अस्पताल चलाये जा रहे हैं. अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. साथ ही मानक के अनुरूप अग्नि सुरक्षा की व्यवस्था तक नहीं है. इस कारण संस्थान में कार्यरत चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी व इलाजरत मरीजों की जान हर वक्त जोखिम में है. रिपोर्ट के आधार पर डीसी श्री सिंह ने सीएस डॉ पाठक को सभी संस्थानों पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra