Loading election data...

Jharkhand News: बेरमो के दिव्यांगो को मिलेगी पेंशन, मंत्री चंपई सोरेन दिया निर्देश

Jharkhand News: बेरमो के दिव्यांगो को अब पेंशन मिलेगी, मंत्री चंपई सोरेन ने निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:06 PM

Jharkhand News: झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन ने बेरमो प्रखंड अंतर्गत बेरमो रेलवे स्टेशन के समीप प्रेम नगर निवासी दिव्यांग दुखन केवट को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने के लिए सोमवार को बोकारो डीसी को निर्देश दिया. इसके बाद डीसी ने सामाजिक सुरक्षा तथा बीडीओ बेरमो को इस संबंध में निर्देशित किया है.

लोगों ने ट्वीट कर मंत्री चंपई सोरेन को दी जानकारी

दुखन केवट कई वर्षों से पेंशन के लिए परेशान थे. सामाजिक कार्यकर्ता सुसेन दत्ता ने उन्हें सड़क पर भीख मांगते देखा तो उनसे बात और उनकी परेशानी जाना. अगले दिन उनके कागजात मंगाये और बेरमो प्रखंड कार्यालय जमा करने पहुंचे.

अधिकारी ने कहा कि अभी इलेक्शन का समय है, कुछ दिन के बाद जमा कीजियेगा. चुनाव के बाद आवेदन जमा करने गये तो पता चला कि उस अधिकारी का ट्रांसफर हो गया है. कुछ दिन बाद प्रखंड कार्यालय गये तो पता चला कि जो नये अधिकारी आये हैं, वह अभी हड़ताल पर हैं. इसके बाद श्री दत्ता ने इस संबंध में मंत्री चंपई सोरेन को एक्स पर पोस्ट कर मामले की जानकारी दी तो उन्होंने इस पर संज्ञान लिया.

Next Article

Exit mobile version