Coronavirus In Jharkhand : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना से जंग जीतकर प्लाज्मा डोनेट करनेवालों को किया सम्मानित

Coronavirus In Jharkhand : रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज रिम्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्लाज्मा दान करनेवाले डॉक्टरों समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया. कोरोना काल में रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. इसके लिए प्लाज्मा डोनरों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2020 2:19 PM
an image

Coronavirus In Jharkhand : रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज रिम्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्लाज्मा दान करनेवाले डॉक्टरों समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया. कोरोना काल में रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. इसके लिए प्लाज्मा डोनरों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आज झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्लाज्मा डोनरों को सम्मानित किया. इसमें रिम्स के डॉक्टर समेत आम लोग शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने इन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया. ये सभी प्लाज्मा डोनर पहले कोरोना से संक्रमित थे. कोरोना को मात देने के बाद इन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्लाज्मा डोनरों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में आपने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है. आपने पहले कोरोना को मात दी. इसके बाद आपने समाज के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट किया. कोरोना से संक्रमित होने के बाद कोरोना से जंग जीतकर दूसरे मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान करने वाले सभी कोरोना वॉरियर्स को उन्होंने नमन किया.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सामाजिक सरोकार के तहत कोरोना संक्रमित मरीज इससे जंग जीतने के बाद प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. रिम्स के डॉक्टर इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. आम लोग भी प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. कोरोना संक्रमितों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से रिम्स में किया जा रहा है. इसके लिए प्लाज्मा की जरूरत पड़ती है. इस कारण कोरोना को मात दे चुके लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इसी क्रम में आज स्वास्थ्य मंत्री ने प्लाज्मा डोनरों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version