बोकारो में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही छात्रा से हॉस्टल संचालक ने की गंदी हरकत, देखें VIDEO

हॉस्टल संचालक शशिकांत सिंह ने छात्रा को कथित तौर पर अपने आवासीय कार्यालय में बुलाया और साथ चाय पीने की बात कही. छात्रा ने चाय पीने से इंकार किया, तो उसे अपने कमरे में बुलाया और बगल में बैठाया. इसके बाद उसके साथ गलत हरकत करने लगा.

By Mithilesh Jha | September 28, 2023 2:16 PM
an image

बोकारो शहर के सेक्टर-4 में एक गर्ल्स हॉस्टल में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही एक छात्रा से हॉस्टल संचालक के द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मामला थाने पहुंच गया है. छात्रा ने सबसे पहले इसकी जानकारी अपनी मां को दी. उसकी मां ने हॉस्टल संचालक की पत्नी को बताया. जब छात्रा की मां ने संचालक की पत्नी को फोन किया, तो वह घर से बाहर थी. बच्चे स्कूल गए थे. छात्रा की मां ने बोकारो पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बुधवार 27 सितंबर को शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. जानकारी के मुताबिक, बिहार के जमुई की रहने वाली छात्रा सेक्टर 4 के प्लॉट संख्या KC-2 में स्थित मां लक्ष्मी गर्ल्स हॉस्टल में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है. मंगलवार सुबह जब छात्रा अपने कमरे में थी, हॉस्टल संचालक शशिकांत सिंह वहां पहुंचा. छात्रा को कथित तौर पर अपने आवासीय कार्यालय में बुलाया और साथ चाय पीने की बात कही. छात्रा ने चाय पीने से इंकार किया, तो उसे अपने कमरे में बुलाया और बगल में बैठाया. इसके बाद उसके साथ गलत हरकत करने लगा. छात्रा ने उसकी नीयत को भांप लिया और भागकर हॉस्टल की किसी दूसरी लड़की के कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. पीछे-पीछे आरोपी भी वहां पहुंचा और जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगा. दरवाजा खोलने का दबाव डालने लगा. इस बीच, लड़की ने अपनी मां को फोन किया और पूरी जानकारी दी. उसकी मां अगले दिन जमुई से बोकारो पहुंचीं और बेटी के साथ थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई. छात्रा ने यह भी कहा कि हॉस्टल संचालक ने उससे जबर्दस्ती करने की भी कोशिश की. किसी तरह वह अपनी आबरू बचाकर वहां से भागी.

Exit mobile version