Jharkhand news : कला के क्षेत्र में बोकारो का नाम रोशन कर रही है दो बहनें वानिया व इशान्या
कला के क्षेत्र में बोकारो की सगी बहनें इशान्या जोहर व वानिया जोहर नन्हीं उम्र में हीं नाम रोशन कर रही
jharkhand news, bokaro news बोकारो : कला के क्षेत्र में बोकारो की सगी बहनें इशान्या जोहर व वानिया जोहर नन्हीं उम्र में हीं नाम रोशन कर रही है. इशान्या को पेंटिंग में महारत हासिल है तो वानिया डांस के क्षेत्र में धूम मचा रही है. दोनों बहनें सेक्टर-01 स्थित संत जेवियर्स स्कूल बोकारो की स्टूडेंट्स है. इशान्या क्लास छह: में पढ़ती है.
वानिया क्लास फोर की छात्रा है. सिटी सेंटर-सेक्टर 04 निवासी व्यवसायी पुनीत जोहर व समाजसेवी दिव्या जोहर की दोनों की पुत्री की कला के प्रति झुकाव देखते हीं बनता है.
इशान्या राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में पुरस्कृत
दी ग्रेट इंडियन आर्ट की ओर से अक्तूबर-2020 में आयोजित ऑनलाईन पेंटिंग कंपीटीशन में इशान्या को पुरस्कार के रूप में शील्ड व प्रमाण-पत्र मिला है. इशान्या ने इसमें एक बालिका का आकर्षक पोट्रेट बनाया था. इशान्या की मां दिव्या जोहर ने बताया : पेंटिंग के प्रति उसका झुकाव बचपन से हीं है. स्कूल लेवल पर उसने कई पुरस्कार जीते हैं. साथ हीं, सामाजिक संस्थाओं की ओर से आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिताओं में भी उसे अब तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं.
मल्टी डिस्ट्रीक सोलो डांस में वानिया फर्स्ट
रोटरी ऑफ क्लब चाणक्या की ओर से पटना में आयोजित ऑनलाइन मल्टी डिस्ट्रीक सोलो डांस कंपीटीशन में वानिया पहले पायदान पर रही. इसमें 19 जिला के प्रतिभागी शामिल हुये थे. मुख्य अतिथि ‘ड्रीम गर्ल’ फेम अभिनेत्री पद्मश्री सांसद हेमा मालिनी थी. पिता पुनीत जोहर ने बताया : डांस के प्रति उसको बचपन से ही लगाव है.
गीत-संगीत बजते ही उसका पांव थिरकने लगता हैं. उसके गुरू किशन सिंह है. वह स्पार्क डांस स्टूडियो में डांस की नियमित क्लास करती है.
posted by : sameer oraon