15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन : लुगुबुरु में पूजा-अर्चना के पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर अधिकारियों ने हेलीपेड, मंच व दोरबार चट्टानी का निरीक्षण किया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों से बात की. चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं. डॉग स्क्वायड की टीम जगह जगह जांच कर रही है.

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (राकेश वर्मा/रामदुलार पंडा) : झारखंड के बोकारो जिले के ललपनिया स्थित संतालियों की परंपरा व संस्कृति का उद्गम स्थल लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में कार्तिक पूर्णिमा(सोहराय कुनामी) पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर अधिकारियों ने हेलीपेड, मंच व दोरबार चट्टानी का निरीक्षण किया और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों से बात की.

उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, डीडीसी जयकिशोर प्रसाद, एसी सादात अनवर, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखवात, एसडीओ बेरमो अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीशचंद्र झा ललपनिया में सुबह से कैंप किये हुए हैं. सीएम हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर अधिकारियों ने हेलीपेड, मंच व दोरबार चट्टानी का निरीक्षण किया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों से बात की. चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं. डॉग स्क्वायड की टीम जगह जगह जांच कर रही है. कुल तीन स्थानों पर मेटल डिटेक्टर गेट लगाये गये हैं. गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद भी लुगुबुरु पहुंच चुके हैं. तैयारियों के बाबत निरीक्षण कर रहे हैं.

Also Read: India Vs New Zealand 2nd T20I Live : भारत-न्यूजीलैंड मैच में मोबाइल व पर्स ले जा सकेंगे दर्शक

एमडी टीवीएनएल अनिल कुमार शर्मा भी श्यामली गेस्ट हाउस में व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा में जुटे हैं. आपको बता दें कि गुरुवार से 21वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन(राजकीय पूजन महोत्सव) प्रारंभ हुआ है. मुख्य कार्यक्रम आज होगा. बंगाल, झारखंड व उड़ीसा सहित छत्तीसगढ़ से ज्यादातर श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिये पहुंच रहे हैं.

Also Read: हेमंत सरकार की पहल से श्रमशक्ति को मिलने लगा अधिकार व सम्मान, करीब 10 लाख कामगार दूसरे राज्यों से लौटे झारखंड

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें