अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग रिंग को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ने क्या दिया आश्वासन
रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. मोरहाबादी में जल्द अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग रिंग का निर्माण करा लिया जायेगा
Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी में जल्द अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग रिंग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड मंत्रालय में आज मंगलवार को मुलाकात के दौरान आश्वस्त किया. रांची के मोरहाबादी में अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग रिंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास को लेकर राज्य सरकार की ओर से मिले सहयोग के लिए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया.
झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी में अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग रिंग जल्द बनकर तैयार हो जायेगा. रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने सीएम हेमंत सोरेन को आश्वस्त किया है कि तय समय सीमा के अंदर स्केटिंग रिंग बना दिया जायेगा. शिलान्यास को लेकर मिले सहयोग को लेकर रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने सीएम को धन्यवाद दिया.
रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि झारखंड में खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. प्रतिनिधिमंडल ने विश्वास जताया कि तय समय सीमा के अंदर रांची के मोरहाबादी में अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग रिंग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को अपनी शुभकामनाएं दीं.
Also Read: झारखंड के इन 800 गांवों में दबदबा रखने वाले नक्सली आखिर गढ़वा के बूढ़ा पहाड़ तक कैसे सिमट गये
इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन के साथ खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी भी मौजूद थे. रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विकास सिंह, सचिव सुमित शर्मा एवं कोषाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता इस अवसर पर उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra