22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में Tribal Girl से शादी को राजी नहीं हुआ परिवार, तो प्रेमी युगल ने की जान देने की कोशिश

बोकारो थर्मल थाना के जनता नगर की 19 वर्षीया आदिवासी युवती मनीषा और हजारीबाग के इचाक थाना का 20 वर्षीय युवक निशांत ने छिलका पुल के समीप गुरुवार को कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. स्थानीय लोगों के सहयोग से इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Jharkhand News, बोकारो न्यूज : झारखंड के बोकारो थर्मल गोमिया थाना सीमा पर स्थित छिलका पुल के समीप प्रेमी युगल ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना गुरुवार सुबह लगभग सात बजे की है. घटना के बाद गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा के निर्देश पर धरमल मांझी एवं एसके यादव ने प्रेमी युगल को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया है.

घटना की जानकारी प्रेमी युगल के परिजनों को पुलिस ने दी. सूचना पर युवती की मां गोमिया अस्पताल पहुंच गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोकारो थर्मल थाना के जनता नगर की 19 वर्षीया आदिवासी युवती मनीषा और हजारीबाग के इचाक थाना का 20 वर्षीय युवक निशांत ने छिलका पुल के समीप गुरुवार को कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. युवक सुबह छह बजे ही बोकारो थर्मल आकर युवती को फोन कर बुलाया और दोनों छिलका पुल के समीप जाकर कीटनाशक फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया.

Also Read: Jharkhand के 58 लाख किसान कहलायेंगे BIRSA किसान, होगी यूनिक ID, सरकारी योजनाओं का ऐसे मिलेगा लाभ

फिनायल पीकर दोनों उक्त स्थान पर अचेत पड़े थे. स्थानीय रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य करनेवाली कंपनी एवं गंझूडीह के लोगों ने दोनों को अचेत देखा तो युवक निशांत के मोबाइल से युवती की मां एवं गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा को घटना की जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दोनों को गोमिया अस्पताल ले गयी. घटना के पूर्व पिछले आठ माह के दरम्यान दो बार युवक निशांत बोकारो थर्मल आकर युवती को उसके घर से भगाकर ले जा चुका था. मामले को लेकर बोकारो थर्मल और इचाक थाना में पूर्व में पुलिस ने मामला दर्ज कर रखा है. प्रेमी युगल विवाह करना चाहते हैं. युवती के घरवाले विवाह को राजी हैं परंतु युवक के घरवाले इसका विरोध कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड में Palamu Express से उतर कर घर लौट रहे युवक की पलामू में गला रेत कर हत्या, जमीन विवाद में मार डाला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें