Jharkhand News: झारखंड समेत कई राज्यों में सक्रिय रहने वाले अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, दर्ज हैं 31 मामले
Jharkhand News: झारखंड बिहार बंगाल समेत कई राज्यों में विभिन्न अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ विभिन्न थानों में 31 मामले दर्ज हैं.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Copy-of-Add-a-heading-2-5-1024x683.jpg)
बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार अपराध की घटना को अंजाम देने वाले अपराधिक गिरोह के चार सदस्यों को चीरा चास पुलिस ने शुक्रवार को अपनी गिरफ्त में ले लिया. पूछताछ के बाद मामला अंतरप्रांतीय निकला. सभी गिरफ्तार अपराधियों पर झारखंड, बंगाल व बिहार के विभिन्न थानों में 31 मामले दर्ज है. इसमें चोरी, छिनतई, आर्म्स एक्ट और मारपीट से जुड़े मामले शामिल हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी चास थाना क्षेत्र के सुल्तान नगर के एक मकान में छापेमारी के बाद हुई. वह किराये के मकान पर छिपकर रह रहे थे. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अभियुक्तों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली जायेगी. यह जानकारी चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने पत्रकारों को चास थाना में शुक्रवार दी.
क्या बताया एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने
बोकारो एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 26 नवंबर 2024 को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुरमा निवासी जगदीश मांझी बाघमारा के बैंक ऑफ इंडिया से 28 हजार रुपये की निकासी की थी. भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान दो अज्ञात मोटरसाइकिल चालकों ने चीरा चास थाना के तलगड़िया मोड़ के पास उनसे रुपये और बैंक संबंधित दस्तावेज छीनकर फरार हो गये थे. घटना के बाद चीरा चास में मामला दर्ज किया गया था. एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था.
छापेमारी दल में पांच पुलिस अधिकारियों की टीम
छापामारी दल में चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे, पुअनि राजकपूर सेठ, सअनि धीरेन कुमार, बालीडीह थाना के पुअनि संदीप कुमार, चास मुफस्सिल थाना के पुअनि नीतीश कुमार के साथ चीरा चास थाना के सशस्त्र बल को शामिल किया गया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल अंतरप्रांतीय गिरोह के चारों अपराधियों को चास थाना क्षेत्र से इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर लूट का बैंक कागजात, घटना में उपयोग मोटरसाइकिल और चार हजार रुपया बरामद किया गया.
किन किन आरोपियों की हुई है गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश दास (मुसखटाल मदासी पाड़ा, 04 नंबर भांगा केबिन, पुरषोत्तमपुर, बंगाल), दीपक राव (शेखपुरा, पोस्ट व थाना पाण्डुवा, जिला-हूगली, पश्चिम बंगाल), अर्जुन राव उर्फ कुशल राव उर्फ कुश (स्थायी पता – शेखपुकुर, पोस्ट व थाना-पांडुवा, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल है. जबकि स्थायी पता पूर्वोकोट, थाना-कोराई, जिला-जाजपुर, ओडिशा), विक्रम राव (शेखपुकुर, पोस्ट व थाना पाण्डुवा, जिला-हुगली, पश्चिम बंगाल) है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने तीन एंड्रॉयड मोबाइल, तीन मोटरसाइकिल, एक लोहे का हथौड़ा बरामद किया है.
Also Read: Jharkhand News: अपह्त लाल रणविजय नाथ अपराधियों के चुंगल से भागकर पहुंचे धनबाद GRP, SNMMCH में भर्ती