16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : शादी का खर्च नहीं जुटा पा रही थी मां, बेटी ने दी जान, सुसाइड नोट में इसे ठहराया जिम्मेदार

बेटी को सुसराल विदा करने के लिए पार्वती सगे-संबंधी से पैसा का जुगाड़ करने में लगी थी. लेकिन जरूरी खर्च की राशि वह नहीं जुटा पा रही थी. इस कारण पिछले कुछ दिनों से आलोमनी कुमारी निराश रह रही थी. वह खुद को परिजनों पर बोझ समझ रही थी. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. इसमें युवती ने अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को बताया है.

Jharkhand News, Bokaro News चंदनकियारी : अपनी शादी में पैसे की व्यवस्था करने में मां को परेशान देख बरमसिया ओपी क्षेत्र के केलियादाग गांव की रहनेवाली 21 वर्षीया आलोमनी कुमारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव गुरुवार को नीम के पेड़ से झूलता पाया गया. युवती की मां पार्वती देवी ने पुलिस को बताया कि आलोमनी की शादी प. बंगाल के पुरुलिया जिले के एक गांव में तय थी. विवाह आठ मार्च को होना था.

बेटी को सुसराल विदा करने के लिए पार्वती सगे-संबंधी से पैसा का जुगाड़ करने में लगी थी. लेकिन जरूरी खर्च की राशि वह नहीं जुटा पा रही थी. इस कारण पिछले कुछ दिनों से आलोमनी कुमारी निराश रह रही थी. वह खुद को परिजनों पर बोझ समझ रही थी. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. इसमें युवती ने अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को बताया है.

पिता का हो चुका है देहांत, मां पैसा लाने गयी थी ननिहाल

परिजनों के अनुसार, बुधवार को घर में आलोमनी अपनी छोटी बहन व एक भाई के साथ थी. मां शादी के लिए पैसा लाने अपने मायके गयी हुई थी. रात में तीनों भाई-बहन एक ही कमरे में सोये थे. गुरुवार की सुबह जब छोटी बहन सोकर उठी तो बड़ी बहन को कमरे में नहीं पाया. वह बाहर निकली तो देखा कि घर के पास के नीम के पेड़ से वह झूल रही है. ग्रामीणों व सगे-संबंधियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. युवती के पिता किरीटी महतो का तीन साल पूर्व ही देहांत हो चुका है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें