Loading election data...

झारखंड में बोकारो में अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी, खलासी की मौत, ड्राइवर की हालत नाजुक

झारखंड के बोकारो में पिकअप वैन में तकनीकी खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर का इलाज चल रहा है. माराफारी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे खलासी के शव को निकलवाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 1:29 PM
an image

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (मुकेश झा) : झारखंड के बोकारो-रामगढ़ एनएच के सिवनडीह कांटा घर के समीप अनियंत्रित हो कर पिकअप वैन पलट गयी. गाड़ी में फंस जाने के कारण खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तकनीकी खराबी के कारण आज बीच सड़क पर पिकअप वैन पलट गयी. इसमें खलासी की मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर का इलाज चल रहा है. इस हादसे की जानकारी मिलने पर माराफारी थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े मौके पर पहुंचे और पिकअप वैन को सीधा कराया. इसके बाद गाड़ी में फंसे खलासी के शव को निकलवाया.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में Monsoon सक्रिय, अगले 3 दिनों तक बारिश के आसार, आज यहां होगी भारी बारिश

जानकारी के मुताबिक वाहन संख्या (OR-09N -9941) जो बोकारो के सेक्टर 9 का बताया जा रहा है. ये गाड़ी पेटरवार से बोकारो की तरफ जा रहा थी. इसी दौरान एनएच फोर लेन सिवनडीह धर्मकांटा के पास अचानक से अनियंत्रित होते हुए कई बार पलट गई. जिस कारण पिकअप वैन में सवार खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को गंभीर अवस्था में पिकअप से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया है.

Also Read: School Reopen In Jharkhand :झारखंड के सरकारी स्कूलों में 9वीं-12वीं की कक्षा कल से होगी शुरू,ये हैं गाइडलाइंस

मौके पर पहुंचे माराफारी थाना प्रभारी ने क्रेन के सहारे पिकअप वैन को सीधा करा कर वाहन में फंसे खलासी को निकलवाया. थाना प्रभारी ने बताया कि तकनीकी खराबी आने के कारण गाड़ी बीच सड़क पर पलट गई. जिसमें यह हादसा हुआ है.

Also Read: झारखंड के बोकारो में फ्लैट में चोरी करते चोरों की हरकत CCTV कैमरे में कैद, जांच में जुटी पुलिस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version