झारखंड : बहन को वीडियो कॉल कर बोकारो के पॉलिटेक्निक छात्र ने की आत्महत्या
बोकारो के पॉलिटेक्निक छात्र ने बहन को वीडियो कॉल कर आत्महत्या कर ली. छात्र जमशेदपुर के मानगो दाइगुट्टू में किराये के घर रहता था. राज्य के अन्य जिलों से सुसाइड की खबरें आई हैं.
जमशेदपुर के मानगो दाइगुट्टू में शुक्रवार की शाम अलकबीर पॉलिटेक्निक के छात्र आयुष कुमार रजक (25 वर्ष) ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उसने अपनी बहन को वीडियो कॉल किया. इसके बाद मोबाइल को स्टैंड पर खड़ा कर आत्महत्या कर ली. मृतक बोकारो जिले की दुगदा कोल वाशरी स्थित जी टाइप काॅलोनी का रहनेवाला था. वह मानगो के दाइगुट्टू में किराये के घर में रहकर पढ़ाई करता था. आयुष की मौत की खबर मिलने पर परिवार के लोग मानगो पहुंचे. पुलिस के अनुसार, पूछताछ में घरवालों ने बताया कि आयुष पढ़ाई को लेकर कुछ दिनों से डिप्रेशन में था. जांच के दौरान कमरे से कोई सुसाइडल नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. आयुष का अंतिम संस्कार दामोदा स्थित जमुनिया नदी तट पर किया गया. मृतक के बड़े भाई प्रशांत कुमार रजक ने मानगो थाना में अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुरेश रजक दुगदा कोल वाशरी में कार्यरत थे. उनकी मौत के बाद बड़े भाई प्रशांत कुमार रजक को अनुकंपा पर बीसीसीएल के ब्लॉक टू एरिया में नियोजन मिला था. परिवार में मां, बड़ा भाई एवं एक बहन हैं.
लातेहार के युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या की
हेरहंज के घुरे गांव स्थित परहिया टोला निवासी 30 वर्षीय मंगू परहिया (पिता खेलावन परहिया) ने शुक्रवार की रात पेड़ से फंदे के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार शुक्रवार शाम चार बजे वह घर से निकला था. रात में घर नहीं लौटा. सुबह में जब परिजन उसकी खोजबीन करने लगे, तो गांव के समीप स्थित जंगल में पेड़ से उसका शव फंदे के सहारे लटके मिला. परिजनों के अनुसार मंगू परहिया की मानसिक स्थित ठीक नहीं थी. हेरहंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है. मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री हैं.
धनबाद के मुराइडीह में लोको पायलट ने आत्महत्या की
बरोरा थाना के मुराइडीह श्रमिक कॉलोनी स्थित बीसीसीएल आवास में रह रहे रेलवे लोको पायलट 35 वर्षीय प्रदीप उर्फ राकेश पंडित ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर पहुंची बरोरा पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. घटना दोपहर दो बजे के आसपास की बतायी जा रही है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि मृतक की मां घटना के समय बैंक गयी हुई थी. जब वह बैंक से घर लौटी तो घर का दरवाजा बंद देखा. पड़ोस का युवक छत पर चढ़कर आंगन में प्रवेश किया तो देखा कि घर में बने एस्बेस्टस शीट के कमरे में पंखे में गमछा के सहारे प्रदीप फंदे से लटका हुआ है. खबर सुनकर आसपास के लोग जुटे. बरोरा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को फंदे से उतारा. मृतक भोजूडीह रेलवे में लोको पायलट था. मृतक की पत्नी व दो बच्चे दो माह पूर्व मायके गयी हुई है. पांच भाइयों एवं एक बहन में वह सबसे बड़ा था. सभी भाई रेलवे में ही कार्यरत हैं. बहन आंगनबाड़ी में है. मृतक के पिता किशोरी पंडित मुराइडीह कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया से सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. वह पैतृक आवास बिहार के मुंगेर जिले के बिषय गांव में हैं. मृतक की मां और बहन का रो-रो कर बुरा हाल है. दुर्गा पूजा में इस घटना से मुहल्ले में शोक की लहर छा गयी है.
गढ़वा में महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास
गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के चंद्री टोला निवासी अरविंद बिंद की पत्नी सोनी देवी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में सोनी देवी की सास ने बताया कि सोनी अपनी गोतनी के साथ संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद कर रही थी. उन्होंने दोनों को डांट फटकार कर शांत कराया. इसके बाद सोनी देवी थाने में केस करने की धमकी देकर घर से निकल गयी. उसके घर वापस आने पर पता चला की उसने कीटनाशक खा लिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.