Jharkhand News : छठ को लेकर नहाने गया था तालाब, डूबने से हुई मौत, शव बरामद

छठ पर्व के मौके पर नहाने तालाब गया था. उसकी पत्नी सुकृति देवी छठ पूजा कर रही थी. प्रताप ने उसे बताया था कि वह तालाब में नहा कर पूजा में शामिल होगा. माना जा रहा है कि नहाने के दौरान ही डूबकर उसकी मृत्य हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2021 12:22 PM

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (दीपक सवाल) : झारखंड के बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर स्थित बाबूबांध नामक तालाब में शनिवार की सुबह एक शव बरामद हुआ है. उसकी पहचान कसमार प्रखंड के बगदा गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता शंकर महतो के पुत्र प्रताप कुमार महतो ( 31 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी छठ कर रही थी. इसी मौके पर वह नहाने तालाब गया था. ग्रामीणों के अनुसार तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, प्रताप कुमार महतो 11 नवंबर की सुबह छठ पर्व के मौके पर नहाने तालाब गया था. उसकी पत्नी सुकृति देवी छठ पूजा कर रही थी. प्रताप ने उसे बताया था कि वह तालाब में नहा कर पूजा में शामिल होगा. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार छठ के दौरान बहुत सारे ग्रामीणों ने उसे नहाते हुए देखा भी था, पर उस पर किसी ने विशेष ध्यान नहीं दिया और न तो बाद में उसे किसी ने देखा. माना जा रहा है कि नहाने के दौरान ही डूबकर उसकी मृत्य हो गई है.

Also Read: पद्मश्री छुटनी देवी : कभी डायन-बिसाही का लगा था दाग, आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित

परिजनों ने दो दिनों तक उसकी काफी तलाश की, पर उसका कहीं कोई पता नहीं चला. इधर, शनिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब में एक शव तैरता हुआ देख इसकी सूचना कसमार पुलिस को दी. कसमार थाना के एएसआई अनिल कुमार सदल मौके पर पहुंचे तथा शव को तालाब से बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान प्रताप कुमार महतो के रूप में हुई है. वह मजदूरी का काम करता था और उसके पिता शंकर महतो भाजपा के काफी पुराने कार्यकर्ता हैं.

Also Read: Jharkhand News : विस्फोटकों के साथ 3 सप्लायर गिरफ्तार, 5 लाख नकद जब्त, पुलिस को सूचना देने वाला ही निकला आरोपी

मृतक प्रताप कुमार महतो की दो छोटी-छोटी बेटियां हैं और उसकी पत्नी गर्भवती भी है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर विधायक डॉ लंबोदर महतो ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर सुमित कुमार को भेजकर घटना की जनकारी ली. इसके अलावा पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार कपरदार, पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, स्थानीय समाजसेवी हीरालाल जायसवाल, राजेश कुमार राय समेत काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे.

Also Read: पटना पुलिस द्वारा बिना बताए अधिवक्ता को ले जाने के मामले में बिहार के गृह सचिव को प्रतिवादी बनाने का निर्देश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version