प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : बेरमो में प्रभात खबर ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित, देखें PICS

एसडीएम अनंत कुमार ने कहा कि आज बेरमो क्षेत्र के बच्चे 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में बेहतर अंक लाकर सम्मानित हो रहे हैं. यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के शिक्षा के साथ-साथ संस्कार पर भी ध्यान रखने की जरूरत है. बच्चे कभी भी शॉर्ट-कट न अपनायें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2023 6:29 PM
undefined
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : बेरमो में प्रभात खबर ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित, देखें pics 14

बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सीसीएल के करगली ऑफिसर्स क्लब में रविवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में बेरमो अनुमंडल में सीबीएसई 10वीं व 12वीं और जैक मैट्रिक व इंटर में बेहतर अंक लाने वाले 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर की ओर से सम्मानित किया गया.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : बेरमो में प्रभात खबर ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित, देखें pics 15

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेरमो एसडीएम अनंत कुमार, विशष्टि अतिथि बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, सम्मानित अतिथि सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक एमके राव, ढोरी महाप्रबंधक एमके अग्रवाल, कथारा जीएम दिनेश गुप्ता, 99 बल्डिर के महाप्रबंधक रूद्र प्रताप सिंह, अशोका बिल्डर धनबाद के अशोक पांडेय, गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो के पुत्र शशि शेखर, बेरमो विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : बेरमो में प्रभात खबर ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित, देखें pics 16

यहां सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा, भरत सिंह पब्लिक स्कूल बेरमो, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी फुसरो, केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल, संत पॉल मार्डन स्कूल बोकारो थर्मल, डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा, बीआरएल डीएवी भंडारीदह, पिट्स मार्डन गोमिया, वेटगे पब्लिक स्कूल, लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल गोमिया, रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल फुसरो, कृष्ण सुदर्शन सेंट्रल स्कूल गांधीनगर, डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी, डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट, कार्मल स्कूल बोकारो थर्मल, कार्मल स्कूल चंद्रपुरा, कार्मल स्कूल करगली, डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग, लोयोला हाई स्कूल गोमिया, सरस्वती शिशु वद्यिा मंदिर चंद्रपुरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय संडे बाजार बेरमो, अपग्रेड प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल नावाडीह, संत अन्ना हाई स्कूल कुरपनिया, उच्च विद्यालय घटियारी चंद्रपुरा आदि जगहों के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में लगभग दो सौ अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : बेरमो में प्रभात खबर ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित, देखें pics 17

मुख्य अतिथि एसडीएम अनंत कुमार ने कहा कि प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा. बच्चों को सम्मानित करना प्रभात खबर का एक बेहतर कदम है.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : बेरमो में प्रभात खबर ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित, देखें pics 18

उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के बच्चे 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में बेहतर अंक लाकर सम्मानित हो रहे हैं. यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के शिक्षा के साथ-साथ संस्कार पर भी ध्यान रखने की जरूरत है. बच्चे कभी भी शॉर्ट-कट न अपनायें.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : बेरमो में प्रभात खबर ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित, देखें pics 19

विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने कहा कि बच्चों की सफलता पर प्रभात खबर की ओर से सम्मानित करने की पहल एक बेहतर कार्य है. यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि अपनी प्रतिभा के दम पर बच्चे हमेशा सफलता की राह पर चलें, ताकि हर लक्ष्य को हासिल कर सकें. छोटी-छोटी सफलता से बड़ी सफलता मिलती है.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : बेरमो में प्रभात खबर ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित, देखें pics 20

सम्मानित अतिथि बीएंडके जीएम एमके राव ने कहा कि यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उसे निखारने के लिए प्रभात खबर ने बच्चों को हौसला बढ़ाने का काम किया.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : बेरमो में प्रभात खबर ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित, देखें pics 21

उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दें. तभी बच्चे हमेशा चमकते रहेंगे. सीसीएल भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : बेरमो में प्रभात खबर ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित, देखें pics 22

ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने कहा कि हम सभी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर कामयाब हो सकते हैं. प्रभात खबर ने बच्चों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया है. बच्चे देश का अच्छा नागरिक बनें. संस्कारी बनें और सही इतिहास को जानें.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : बेरमो में प्रभात खबर ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित, देखें pics 23

कथारा जीएम दिनेश गुप्ता ने कहा कि प्रभात खबर का आयोजन बेरमो में करना सरानीय कदम है. बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा रोटी, कपड़ा और मकान की तरह जरूरी है. शिक्षा से बच्चे सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं. शिक्षा के दम पर ही व्यक्ति सफल व इज्जतदार नागरिक बनता है.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : बेरमो में प्रभात खबर ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित, देखें pics 24

स्वागत भाषण प्रभात खबर धनबाद संस्करण के वरीय संपादक जीवेश रंजन सिंह ने दिया. उन्होंने सभी प्रतिभावान बच्चों की हौसला आफजाई की. आगंतुक अतिथियों का स्वागत मोमेंटो व पौधा प्रदान कर प्रभात खबर,धनबाद के बिजनेश हेड अनूप सरकार ने किया.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : बेरमो में प्रभात खबर ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित, देखें pics 25

समारोह का संचालन प्रभात खबर ब्रांड की सविता तथा प्रभात खबर बेरमो के प्रभारी राकेश वर्मा ने संयुक्त रूप से किया.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : बेरमो में प्रभात खबर ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित, देखें pics 26

मौके पर प्रभात खबर विज्ञापन विभाग के हेड अजय सरकार के अलावा बोकारो के अनिल कुमार, सकुर्लेशन के सुरेश कुमार, विजय कुमार सहित बेरमो कार्यालय से जुडे सभी प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version