चंदनकियारी के 25 निवर्तमान मुखिया व सचिवों से होगी 12% सूद के साथ 54 लाख की वसूली, जानें पूरा मामला

चास के जोधाडीह निवासी इमामुद्दीन अंसारी ने सूचना के अधिकार के तहत चंदनकियारी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में निर्धारित दर से अधिक पर सोलर लाइट क्रय करने का खुलासा किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2021 12:04 PM

jharkhand news, bokaro news बोकारो : उपायुक्त राजेश सिंह ने 14वें वित्त की राशि से सोलर लाइट क्रय करने में बरती गयी अनियमितता को देखते हुए चंदनकियारी प्रखंड की 25 पंचायतों के निवर्तमान मुखिया व पंचायत सचिवों से निर्धारित दर की अंतर राशि की वसूली का निर्देश दिया है. इस राशि पर 12 प्रतिशत ब्याज भी वसूलने काे कहा गया है. यह अंतर राशि 54 लाख 12 हजार 181 रुपये है. उपायुक्त ने बुधवार को बीडीओ वेदवंती कुमारी को इस बाबत जारी निर्देश में कहा कि आदेश का अनुपालन 15 दिनों में कर प्रतिवेदन उपलब्ध करायें.

चास के जोधाडीह निवासी इमामुद्दीन अंसारी ने सूचना के अधिकार के तहत चंदनकियारी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में निर्धारित दर से अधिक पर सोलर लाइट क्रय करने का खुलासा किया था.

उनके आवेदन पर डीसी ने जांच दल गठित की थी. टीम के अध्यक्ष सह भूमि सुधार उप समाहर्ता चास जेम्स सुरीन की जांच रिपोर्ट में सोलर लाइट क्रय में अनियमिता का पता चला था. टीम ने पंचायतवार सोलर लाइट क्रय में जरेडा द्वारा निर्धारित दर व क्रय दर का अंतर भी बताया था.

रिपोर्ट मिलने के बाद डीसी ने संबंधित पंचायतों के निवर्तमान मुखिया व पंचायत सचिवों से अंतर की राशि 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूल करने काे कहा है. जांच टीम ने पाया कि जरेडा द्वारा निर्धारित क्रय दर से अधिक राशि में सोलर लाइट क्रय की गयी. मात्र दो पंचायतों में क्रय की गयी राशि व निर्धारित दर में हजारों का अंतर है, जबकि 23 पंचायतों में लाख और उससे अधिक का अंतर मिला है.

किस पंचायत में कितनी राशि का अंतर

पंचायत अंतर राशि (रुपये में)

बाट बिनोर 3,41,662

नयावन 3,09,312

सिलफोर 1,69,954

अमलाबाद 54,512

देवग्राम 2,05,216

सियालजोरी 1,36,280

महाल पूर्वी 1,62,792

शिवबाबूडीह 2,44,368

भोजुडीह पश्चिमी 1,01,970

भोजुडीह पूर्वी 2,10,720

माढ़र 2,03,940

चंद्रा 1,63,536

साबड़ा 1,14,716

चंदनकियारी पश्चिमी 2,05,216

चंदनकियारी पूर्वी 1,74,856

कुसुमकियारी 76,622

बांसतोड़ा 4,15,371

अमाईनगर 2,74,176

बोरियाडीह 2,29,440

अड़िता 9,04,693

पंचायत अंतर राशि (रुपये में)

दामुडीह 2,05,632

झालबड़दा 1,05,672

आद्राकुड़ी 3,98,961

खेड़ाबेड़ा 1,26,282

गम्हरिया 1,26,282

कुल राशि 54,12181 रुपये

चंदनकियारी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में जरेडा द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि में सोलर लाइट क्रय करने का मामला सामने आया है. अनियमिता के मामले में जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की गयी है. उसमें संबंधित पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव से अंतर की राशि 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूल करने का निर्देश दिया गया है.

राजेश सिंह, डीसी, बोकारो

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version