Jharkhand News : व्यवसायी के पुत्र ने कूलिंग पौंड में कूद कर दी जान, मां की मौत के बाद था तनाव ग्रस्त

पर कोई कुछ नहीं कर पाया. जानकारी के बाद हरला थाना पुलिस ने पहुंच कर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को पौंड से बाहर निकाला. लोगों ने युवक की पहचान हर्ष के रूप में की तो पिता को फोन कर सूचना दी गयी. पिता परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2021 11:04 AM
an image

Jharkhand News, Bokaro News बोकारो : चास के व्यवसायी सदर बाजार निवासी पवन सिंघल के पुत्र हर्षित (18) ने शुक्रवार को सेक्टर-9 हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग पौंड में कूद कर जान दे दी. वह अपनी स्कूटी (जेएच09एबी-8886) से कूलिंग पौंड पहुंचा था. स्कूटी पौंड के पास ही खड़ी पायी गयी. कुछ लोगों ने उसे पौंड में कूदते हुए देखा,

पर कोई कुछ नहीं कर पाया. जानकारी के बाद हरला थाना पुलिस ने पहुंच कर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को पौंड से बाहर निकाला. लोगों ने युवक की पहचान हर्ष के रूप में की तो पिता को फोन कर सूचना दी गयी. पिता परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे.

बोकारो विधायक पहुंचे व्यवसायी के घर : मृतक युवक दो भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था. उसने बोकारो के एक निजी स्कूल से 12वीं की थी.

सूचना के बाद चास के सैकड़ों गण्यमान्य लोगों के अलावा बोकारो विधायक बिरंची नारायण सांत्वना देने उनके सदर बाजार स्थित घर पहुंचे. पिता का कृषि बाजार समिति चास में खाद्य सामग्री का होलसेल स्टोर व सदर बाजार में भी दुकान है.

मां की मृत्यु के बाद से था तनावग्रस्त

परिजनों का कहना है कि हर्ष पिछले कई दिनों से तनाव ग्रस्त था. करीब तीन वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में वह घायल हुआ था. इसके बाद उसका इलाज न्यूरो स्पेशलिस्ट से चल रहा था. सालों पहले मां की मृत्यु के बाद से वह तनाव में रहता था. बताया कि सुबह हर्षित नाश्ता कर घर से निकला था.

घर से निकलने के कुछ घंटे बाद ही उसके कूलिंग पौंड में कूदने की सूचना मिली. शव का पंचनामा करने के बाद हरला थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. युवक के एक हाथ की कलाई भी कटी हुई मिली.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version