Loading election data...

Jharkhand News : झारखंड के धनबाद में ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त, जाम से मिलेगी मुक्ति, ये है प्लान

उपायुक्त ने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या का मुख्य कारण धनबाद से रांची, जमशेदपुर, बोकारो से आवागमन करने वाले बस एवं माल वाहक वाहन हैं. सुचारू यातायात प्रबंधन (Traffic system) के उद्देश्य से ऐसे यात्री बसों एवं मालवाहक वाहनों हेतु नया रूट निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2021 6:08 PM

Jharkhand News, धनबाद न्यूज (संजीव झा) : धनबाद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नयी कवायद शुरू हुई है. ट्रैफिक मॉनिटरिंग टीम गठित की गयी है. साथ ही ऑटो का स्टॉपेज तय करने तथा यात्री व मालवाहक वाहनों के लिए नया रूट तय किया जायेगा. रांची, जमशेदपुर की तरफ से आने वाली यात्री बसों व मालवाहक वाहनें नयी व्यवस्था के तहत चलेंगी. ट्रैफिक मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा का सहारा लिया जायेगा. यह निर्णय शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में ट्रैफिक समस्या पर हुई बैठक में लिया गया.

बैठक में एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी आर रामकुमार, एडीएम (विधि-व्यवस्था) डॉ कुमार ताराचंद, एसडीएम प्रेम तिवारी सहित कई वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे. बैठक में शहर में चल रहे अनधिकृत पार्किंग, वेंडिंग जोन, ई-चालान, बस तथा ऑटो का रूट चार्ट एवं पार्किंग सहित अनधिकृत दुकानों के प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान गोल बिल्डिंग चौक से पुलिस लाइन आने वाली सड़क पर अनधिकृत पार्किंग, स्ट्रीट वेंडर्स एवं कुछ अवैध दुकानों के कारण स्टील गेट और बैंक मोड़ क्षेत्र में निरंतर बनती जाम की समस्या पर चर्चा हुई.

Also Read: झारखंड के धनबाद जज की मौत मामले में हाईकोर्ट ने क्यों कहा कि प्लेन से ही लाएं नार्को टेस्ट का सैंपल

समस्या के निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को संबंधित सड़कों की मापी कर राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) क्लियर करने, नो पार्किंग जोन बनाने एवं सड़कों पर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. स्टील गेट से हीरापुर के बीच कई स्थानों पर डिवाइडर के बीच से लोग वाहनों के साथ सड़क पार कर लेते हैं. जिसका मुख्य कारण कई जगह पर डिवाइडर का टूटा हुआ होना तथा कई जगह पर डिवाइडर की ऊंचाई कम होना है. इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को अविलंब व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया गया.

Also Read: अमिताभ बच्चन को चूना लगाने वाला कौन है साइबर ठग सीताराम मंडल

उपायुक्त ने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का मुख्य कारण धनबाद से रांची, जमशेदपुर, बोकारो स्थानों से आवागमन करने वाले बस एवं माल वाहक वाहन हैं. सुचारू यातायात प्रबंधन के उद्देश्य से ऐसे यात्री बसों एवं मालवाहक वाहनों हेतु नया रूट निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है. रांची, जमशेदपुर एवं बोकारो से आने वाले यात्री वाहन करकेंद, लोयाबाद बाजार, जोगता ब्रिज, तेतुलमारी, शक्ति चौक, विनोद बिहारी महतो चौक, मेमको मोड़, बस स्टैंड के रूट का प्रयोग करेंगे. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी संबंधित एसोसिएशन से अविलंब बैठक कर जिला प्रशासन के निर्णय से अवगत कराने एवं इसका पालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया.

Also Read: झारखंड में नेतरहाट व मॉडल स्कूल समेत कई परीक्षाएं लेने की तैयारी, झारखंड एकेडमिक काउंसिल का ये है प्लान

शहर में चल रहे ऑटो के रूट का प्रबंधन भी अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए ऑटो एसोसिएशन के साथ दो दौर की बैठक हो चुकी है. बैठक में ऑटो पार्किंग के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर जगह चिन्हित करने एवं पिकअप स्थानों को निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिन यात्री शेडों को अतिक्रमण कर दूसरे कामों में लोगों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है, उसे अविलंब खाली कराने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार करने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए ट्रैफिक मॉनिटरिंग टीम भी गठित की गयी है. जो रियल टाइम ट्रैफिक की स्थिति के अनुरूप कार्य करेगी. साथ ही ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी यातायात व्यवस्था पर निगरानी रखी जायेगी. बैठक में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गयारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर एवं यातायात सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version