Jharkhand News : बोकारो में पुलिस की मौजूदगी में दो पक्ष आपस में भिड़े, 9 घायल, जानें क्या है पूरा मामला

चास थाना क्षेत्र के सोलागीडीह में जमीन के पुराने विवाद में गुरुवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष के बुजुर्ग मो आजाद (70) की मौत हो गयी, जबकि दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. आरोप है कि चास पुलिस की मौैजूदगी में यह खूनी संघर्ष हुआ. दोनों पक्ष एक-दूसरे के गोतिया हैं. घायलों में एक पक्ष के मृतक का पुत्र अफजल अंसारी समेत मकसूद आलम, अली इमाम अंसारी, अनवर अंसारी, अयूब अंसारी, ख्वाजामुद्दीन शामिल हैं. ख्वाजामुद्दीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2021 12:30 PM

bokaro land dispute latest news, bokaro news, बोकारो : चास थाना क्षेत्र के सोलागीडीह में जमीन के पुराने विवाद में गुरुवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष के बुजुर्ग मो आजाद (70) की मौत हो गयी, जबकि दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. आरोप है कि चास पुलिस की मौैजूदगी में यह खूनी संघर्ष हुआ. दोनों पक्ष एक-दूसरे के गोतिया हैं. घायलों में एक पक्ष के मृतक का पुत्र अफजल अंसारी समेत मकसूद आलम, अली इमाम अंसारी, अनवर अंसारी, अयूब अंसारी, ख्वाजामुद्दीन शामिल हैं. ख्वाजामुद्दीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इसके अलावा दूसरे पक्ष से शमीम अंसारी, हासिम अंसारी, नसीम अंसारी घायल हैं. उनमें शमीम व हासिम की स्थिति गंभीर हैं. सभी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. मृतक पक्ष के लोगों ने इस मारपीट में चास पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. कहा कि पुलिस की मौजूदगी में मारपीट हुई और मारपीट के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

उक्त जमीन का विवाद कोर्ट में भी चल रहा है. मो आजाद चास रजिस्ट्री कार्यालय में डीड राइटर थे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बाद में शव के साथ परिजनों ने आइटीआइ मोड़ के पास सड़क जाम कर दी. वे जमादार पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आरोप है कि जमादार ने एक पक्ष का साथ दिया.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version