19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : बारिश में जान जोखिम में डालकर झारखंड का नगुलुवा पुल पार करते हैं ग्रामीण

बरसात‌‌ में लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कडेंर ग्राम निवासी अधिवक्ता सह समाजसेवी मोहन महतो, अरुण महतो, महेंद्र महतो, धिरण मुंडा, पन्नालाल मुंडा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पुल का निर्माण कराने की मांग की है.

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : झारखंड के बोकारो जिला अतंर्गत गोमिया प्रखंड की कडेंर पंचायत में लगातार हो रही बारिश से नगुलुवा बड़ा नाला में पानी का काफी तेज बहाव है. नगुलुवानाला‌‌ महुआटांड़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कंडेर को मांडू विधानसभा से जोड़ने वाली (कंडेर – बडकीडुंडी पथ) सड़क पर नगुलुवा बड़ा नाला पर स्थित पुल काफी जर्जर है. जिसका पूर्वी भाग पानी में बह गया है. जिसकी ऊंचाई लगभग 7-8 फीट है. इस कारण जान जोखिम में डालकर लोग पुल पार करते हैं.

बरसात के दिनों में बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से गुजरने लगता है, जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवागमन करते है. नाला पार करने के समय कई दफा ग्रामीण पार करने में डूब गये हैं. कई बार जानवर भी डूब जाते हैं. बरसात के दिनों में लोग एक छोर से दूसरे छोर रस्सी बांधकर या एक दूसरे को पकड़कर बाढ़ के पानी में सम्हल-सम्हल कर पार करते हैं और कभी-कभी रात हो जाने पर पास के गांव में रुकने को विवश होते हैं.

Also Read: रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव प्रचार थमा, 16 पदों के लिए वोटिंग कल, मतदान के लिए ये आईडी ही मान्य

नाला‌ पार करने में वैसे आसपास के ग्रामीण राहगीरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. क्षेत्र के ग्रामीण राहगीरों को उनकी मोटरसाइकिल या सामान को सुरक्षित पकड़कर पार करवाते हैं. यह क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ है जिससे मांडू विधानसभा के अधिकतर चरवाहा पशुवों के साथ आते हैं पर पानी के कारण कभी-कभी रात में दूसरे गांवों में ही रुकना पड़ता है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षक बिना लोकेशन बताये नहीं बना सकेंगे हाजिरी

यह सड़क बोकारो जिला के कंडेर गांव और रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड के बड़की डूंडी गांव को जोड़ती है. इस सड़क में महुआटांड़ सहित लगभग 15-20 गांव के लोगों के रामगढ़ आवागमन का मुख्य मार्ग है. इस सड़क से रामगढ़ जाने की दूरी‌‌‌ अन्य‌ रास्ते से काफी कम होती है. इसी रास्ते व पुल होकर एम्बुलेंस गुजरती है. मरीजों के इलाज को लेकर अधिकतर एम्बुलेंस इसी मार्ग होकर गुजरती है. इसी रास्ते व पुल के माध्यम से अन्य‌ चार पहिया वाहनों का आवागमन होता रहता है. बरसात‌‌ आयी कि आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कडेंर ग्राम निवासी अधिवक्ता सह समाजसेवी मोहन महतो, अरुण महतो, महेंद्र महतो, धिरण मुंडा, पन्नालाल मुंडा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पुल का निर्माण कराने की मांग की है.

Also Read: Naukri 2021 : झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर होंगे बहाल, ये है पूरी डिटेल्स

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें