Jharkhand News : झारखंड में बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करना हुआ और आसान, अब 15 दिनों तक का ले सकेंगे ई-पास
वेबसाइट से ई-पास प्राप्त करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी. ई-पास के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जा सके, ताकि जानकारी के अभाव में किन्हीं को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
Jharkhand News, देवघर न्यूज : बाबा मंदिर में प्रवेश के लिए ई-पास की सुविधा को और बेहतर करते हुए अग्रिम ई-पास निबंधन का समय सात दिनों से बढ़ाकर 15 दिन तक कर दिया गया, ताकि श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार स्लॉट बुक कराकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रवेश कर पायें. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निःशुल्क ई-पास निबंधन की सुविधा के लिए एकमात्र वेबसाइट darshan.babadham.org जारी किया गया है.
इस संबंध में डीसी मंजूनाथ नाथ भजंत्री ने आदेश जारी कर दिया है. वहीं श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा गया है कि शत-प्रतिशत नियमों का अनुपालन करते हुए जारी वेबसाइट से ई-पास प्राप्त करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी. इसके साथ ही आवश्यक है कि ई-पास के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जा सके, ताकि जानकारी के अभाव में किन्हीं को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
आपको बता दें कि पिछले दिनों बाबा मंदिर में दर्शन-पूजा के लिए जारी किया गया दूसरा लिंक भी कारगर नहीं दिख रहा था. इसमें कई खामियां थीं. यही वजह है कि अव्यवस्था से बचने के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से सभी भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा था. दर्शन डॉट बाबाधाम डॉट ओआरजी वेबसाइट का लिंक ई-पास के लिए जारी किया गया था. इसका लिंक जारी होते ही एक सप्ताह तक स्लॉट बुक भी हो गया था, लेकिन ई-पास का प्रिंट नहीं निकलने के कारण परेशानी हो रही थी. अब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निःशुल्क ई-पास निबंधन की सुविधा के लिए एकमात्र वेबसाइट darshan.babadham.org जारी किया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra