Jharkhand News : कौन हैं झारखंड जेडीयू के नये अध्यक्ष खीरू महतो, जिन्हें जदयू ने सौंपी कमान

जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) ने खीरू महतो को झारखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. इन्हें जेडीयू ने झारखंड की कमान सौंपी है. आपको बता दें कि खीरू महतो झारखंड के पूर्व विधायक रहे हैं. दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसकी घोषणा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2021 3:23 PM
an image

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के नये अध्यक्ष की घोषणा कर दी गयी है. खीरू महतो जेडीयू के झारखंड अध्यक्ष बनाये गये हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसकी आधिकारिक घोषणा की. पूर्व विधायक रहे खीरू महतो अब झारखंड में जेडीयू की कमान संभालेंगे. सोमवार को झारखंड के नये जेडीयू अध्यक्ष के नामों पर चर्चा हुई थी. आखिरकार खीरू महतो के नाम पर मुहर लगी.

जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) ने खीरू महतो को झारखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. इन्हें जेडीयू ने झारखंड की कमान सौंपी है. आपको बता दें कि खीरू महतो झारखंड के पूर्व विधायक रहे हैं. दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसकी घोषणा की.

Also Read: Jharkhand News : अब एक क्लिक पर आपके दरवाजे पर होगी एंबुलेंस, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का ये है प्लान

आपको बता दें कि झारखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सोमवार को बैठक की थी. राज्यसभा के उपसभापति और जेडीयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश के आवास पर बैठक हुई थी. इसमें कई नामों पर चर्चा हुई थी. आखिरकार खीरू महतो के नाम पर मुहर लगी.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में जिस महिला को मृत समझकर दफना दिया, आखिर वह जिंदा होकर घर कैसे लौटी

खीरू महतो झारखंड के पूर्व विधायक हैं. 2005 में मांडू विधानसभा से इन्होंने जीत दर्ज की थी. जनता दल यूनाइटेड ने इन्हें टिकट दिया था. जेडीयू के टिकट से चुनाव जीतकर ये विधानसभा पहुंचे थे. अब इन पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए झारखंड की कमान सौंपी है, ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके.

Also Read: यौन शोषण मामले में आरोपी सुनील तिवारी को यूपी से लेकर आज लौटेगी रांची पुलिस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version