Loading election data...

झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर कैसी है प्रशासनिक तैयारी, अधिकारियों की ये है प्राथमिकता

गोमिया प्रखंड में सभी आठ थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गयी है. शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारी की जा रही है. कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 61 हजार 516 है. महिलाओं ‌की संख्या 75,736‌‌ व पुरूषों की संख्या 85,789 है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2021 4:05 PM
an image

Jharkhand Panchayat Chunav 2021, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : झारखंड के बोकारो जिले ‌के गोमिया‌ प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव‌ कराये जाने को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. गांव की सरकार गठन को लेकर प्रखंड‌ व अंचल के अधिकारी प्रशासनिक तैयारी में जुट गये हैं. आरक्षण रोस्टर तैयार कर लिया गया है और स्वीकृति के लिए सक्षम पदाधिकारी को भेज दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि शांतिपू्र्ण व पारदर्शिता के साथ पंचायत चुनाव संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है.

बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के‌ बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि गोमिया प्रखंड में 36 पंचायत हैं. सभी पंचायतों में पंचायत के मुखिया पद के लिये आरक्षण रोस्टर तैयार कर लिया गया है. इसी प्रकार 46 पंचायत समिति सदस्य व 462 वार्ड सदस्य हैं. इनका आरक्षण रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है. चुनाव को लेकर 462 बूथ बनाये गये हैं. तैयार किये गये आरक्षण रोस्टर की स्वीकृति के लिए उसे जिला निर्वाचन व सक्षम पदाधिकारी को भेजा गया है. मतदाता सूची का प्रकाशन कर लिया गया है.

Also Read: Jharkhand News : चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने 4 नवनियुक्त जजों को दिलाई शपथ, झारखंड हाईकोर्ट में हो गये अब 19 जज

गोमिया प्रखंड में सभी आठ थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गयी है. शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारी की जा रही है. गोमिया प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 61 हजार 516 है, जिसमें महिलाओं ‌की संख्या 75,736‌‌ व पुरूषों की संख्या 85,789 है. प्रशासनिक तैयारी में जुटे अंचलाधिकारी संदीप अनुराग‌ टोपनो का कहना है कि अधिकारी व कर्मचारी टीम वर्क के साथ कार्य रूप देने में जुटे हैं. बीडीओ श्री कुमार व सीओ श्री टोपनो ने कहा कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है.

Also Read: Indian Railways News : कोहरे के कारण दिसंबर में ये तीन जोड़ी विशेष ट्रेनें रहेंगी रद्द, ये है लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version